अभिषेक राय
(www.arya-tv.com) आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में भारत के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बड़ी छलांग लगाई है। वह बल्लेबाजों में करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में अभिषेक ने बेहतरीन शतक जड़ा था। इसका फायदा उन्हें आईसीसी की रैंकिंग में मिला और उन्होंने 38 स्थानों की छलांग लगाई। अभिषेक के दूसरे पायदान पर पहुंचने की वजह से तिलक को अपना स्थान गंवाना पड़ा। तिलक एक स्थान के नुकसान के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए। ट्रेविस हेड टी20 बल्लेबाजों में शीर्ष पर बने हुए हैं।
टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग
वहीं, टी20 गेंदबाजों में भारत के वरुण चक्रवर्ती को भी फायदा हुआ है। वरुण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। वह 14 विकेट लेकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। अब वरुण ने टी20 में तीन स्थानों की छलांग लगाई और करियर बेस्ट संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके और इंग्लैंड के आदिल रशीद के समान रेटिंग अंक हैं। दोनों के 705-705 रेटिंग अंक हैं। वेस्टइंडीज के अकील हुसैन 707 रेटिंग अंक के साथ टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। चौथे स्थान पर वानिंदु हसरंगा और पांचवें स्थान पर एडम जैम्पा हैं।
भारत के रवि बिश्नोई भी एक स्थान चढ़कर छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनका रेटिंग अंक 671 है। शीर्ष-10 में भारत के तीन गेंदबाज हैं। इनमें वरुण, बिश्नोई के अलावा अर्शदीप सिंह शामिल हैं। अर्शदीप को हालांकि, एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह आठवें से नौवें पायदान पर लुढ़क गए। वहीं, पहले शीर्ष पर काबिज आदिल रशीद लुढ़क कर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर को भी चार स्थानों का नुकसान हुआ। वह छठे पायदान से लुढ़क कर 10वें पायदान पर पहुंच गए।
टेस्ट रैंकिंग का हाल
गॉल में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मं श्रीलंका को पारी और 242 रन से हराया था। इसके बाद कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ 35वें टेस्ट शतक के बाद तीन स्थान के फायदे के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं. यशस्वी जयसवाल टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर बने हुए हैं। टेस्ट बल्लेबाजों में शीर्ष पर इंग्लैंड के जो रूट हैं। उनके बाद हैरी ब्रूक और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं।
पीठ की ऐंठन से उबर रहे जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट गेंदबाजों में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। उन्हें हाल ही में आईसीसी ने साल 2024 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर के अवॉर्ड से सम्मानित किया था। बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा नौवें स्थान के साथ शीर्ष 10 में शामिल अन्य भारतीय हैं। दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा एक स्थान की छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस तीसरे स्थान पर हैं। उनके बाद जोश हेजलवुड और पाकिस्तान के नोमान अली हैं। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन गॉल में अपने प्रयासों के बाद दो स्थान के सुधार के साथ छठे पायदान पर पहुंच गए हैं।