सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट, निफ्टी 17200 के करीब हुआ बंद

Business

(www.arya-tv.com) सोमवार को सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट ​देखने को मिली। आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1023.63 अंक यानी 1.75 फीसदी लुढ़क कर 57,621.19 के लेवल पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 302.70 अंक यानी 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 17,213.60 के लेवल पर बंद हुआ है।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, मीडिया, मेटल, फार्मा, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी पीएसयू बैंक सेक्टर हरे निशान में बंद हुए।