(www.Arya Tv .Com) पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता रहे स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया है. वैसे तो राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से इसकी मांग काफी लंबे आरसे की जा रही थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने इसका ऐलान कर लोकसभा चुनाव से पहले सियासत की दृष्टिकोण से अहम उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़े उलटफेर की सुगुबुगाहट को मजबूती दे दी है.
दरअसल, चौधरी चरण सिंह को सर्वोच्च सम्मान का ऐलान ऐसे समय किया गया जब उत्तर प्रदेश में आरएलडी और बीजेपी के बीच गठबंधन की चर्चा जोरों पर. अगर अब यह कहा जाए कि इंडी गठबंधन के लिए यह तगड़ा झटका है तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. भारत रत्न के ऐलान के साथ ही जयंत चौधरी का बीजेपी के साथ जाना लगभग पक्का माना जा रहा है और सिर्फ औपचारिक ऐलान ही बाकी है.
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्ट को कोट करते हुए लिखा ‘दिल जीत लिया’. अब इस पोस्ट के भी मायने लगाए जा रहे हैं कि अब गठबंधन लगभग तय हो गया है. उधर चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर आरएलडी के प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह टीटू भावुक हो गए. न्यूज़18 से बातचीत में उन्होंने कहा कि बहुत लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी. देर से ही सही लेकिन प्रधानमंत्री ने उनकी बात सुनी. इसके लिए उनका बहुत बहुत आभार.
उधर समाजवादी पार्टी की तरफ से इस फैसले का स्वागत किया, लेकिन साथ ही केंद्र सरकार पर भारत रत्न के राजनीतिकरण का भी आरोप लगा दिया। सपा नेता अनूप ने कहा कि चुनाव के समय किश्तों में भारत रत्न दने की घोषणा क्योंकि जा रही है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग सबसे पहले हमने ही की थी. उन सभी लोगोंको बधाई जिन्होंने भारत रत्न की मांग की थी. चौधरी चरण सिंह ने अपना पूरा जीवन किसानों के कल्याण के लिए लगा दी थी.