दुल्हन के घर रिंग लेकर पहुंचा दूल्हा, तभी हुई पुलिस और बाल कल्याण समिति की एंट्री… रुकवा दी शादी

# ## UP

(www.Arya Tv .Com)  उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना खुर्जा देहात व थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियों की शादी हो रही थी. जिसकी सूचना मिलने के बाद जिला बाल संरक्षण समिति की टीम मौके पर पहुंच गई और पुलिस की मदद से दोनों बाल विवाह रुकवा दिए. इसके बाद दोनों लड़कियों की काउंसलिंग की और परिजनों को हिदायत देते हुए बालिग होने पर शादी करने का शपथपत्र लेकर उन्हें घर भेज दिया गया.

जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ. रेनू बंसल ने बताया कि उन्हें एक सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना खुर्जा देहात व थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियों की शादी कराई जा रही है. थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव में समिति की टीम भारी पुलिस बल के साथ पहुंची और यहां पर दुल्हन बनी नाबालिग लड़की के जन्म से संबंधित दस्तावेज की जांच की गई. जांच में स्पष्ट रूप से पाया गया कि दुल्हन नाबालिग है और तत्काल प्रभाव से इस शादी को रोक दिया गया. समिति की टीम ने शादी को रुकवाया और लड़की व उसके परिजनों को लेकर समिति के कार्यालय पहुंची. इसी तरह समिति की टीम ने थाना जहांगीराबाद में भी नाबालिग लड़की का बाल विवाह रुकवाया. यहां से भी नाबालिग और उसके परिजनों को समिति की टीम कार्यालय लेकर पहुंची. जहां पर समिति सदस्य कुसुम शर्मा व जय प्रकाश शर्मा द्वारा दोनों नाबालिग लड़कियों की काउंसलिंग की गई. साथ ही उनके परिजनों को बाल विवाह न करने व लड़कियों को पढ़ाई-लिखाई के लिए प्रेरित किया गया. परिजनों से समिति ने शपथ पत्र भी लिया है कि अब वह अपनी पुत्री का विवाह बालिग होने पर ही करेंगे. इसके बाद दोनों नाबालिग लड़कियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

दुल्हन के लिए रिंग लेकर पहुंचा था दूल्हा
दरअसल, गुरुवार को दो लड़कियों की अलग-अलग स्थानों पर रिंग सेरेमनी थी. दूल्हा रिंग लेकर दुल्हन के घर पहुंचा था. खुशी का माहौल था, डीजे बज रहा था और लोग मिठाइयां खा रहे थे, लेकिन सब अचंभित तब रह गए जब इस कार्यक्रम में पुलिस ने एंट्री मार दी. इन दोनों लड़कियों के बारे में सूचना दी गई थी कि लड़कियां नाबालिग है. इसके बाद जिला बाल कल्याण समिति और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और शादी को रुकवा दिया है.