ये स्मार्टफोन बेहतरीन तरीके से करेंगे कैप्चर:मौका कोई भी हो

# ## Technology

(www.arya-tv.com)देश में दिवाली आने वाली है इस दौरान लोग जमकर इंजॉय करते हैं। इसी खुशी को यादगार बनाने के लिए लोग फोटोग्राफी करते हैं। वो चाहे फैमिली और दोस्तों के साथ सेल्फी लेना हो या फिर पूजा करते हुए और पटाखों की रोशनी या आवाज कैप्चर करने की बात हो इस तरह के सभी इवेंट में मोबाइल कैमरे का इस्तेमाल किया जाता है।

फोटोग्राफी का मजा किरकिरा न हो जाए उसके लिए फोन में अच्छी क्वालिटी का कैमरा होना जरूरी हो जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए बेस्ट 5 फोटोग्राफी स्मार्टफोन लेकर हैं, तो आइए इन स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं……

.वीवो X70 प्रो प्लस

  • वीवो X70 प्रो प्लस में 50+48+12+8 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा दिया है। फोन में सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। मेन कैमरा में ZEISS लेंस है। इसके ऊपर ZEISS-T कोटिंग की गई है। जो दिन और रात में फोटोग्राफी के दौरान लाइट एडजेस्टमेंट का काम करती है। जैसे, फोटोग्राफी के दौरान फ्रेम में लाइट रिफलेक्ट हो रही है, तब ये उसे खत्म करेगी।
  • फोन में प्योर नाइट व्यू मिलता है। जो नाइट फोटोग्राफी को बेहद खूबसूरत और ओरिजिनल बनाता है। ZEISS नेचुरल कलर से फोटो की क्वालिटी हूबहू ऑब्जेक्ट जैसी दिखती है। X70 प्रो प्लस में 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड गिंबल कैमरा जो किसी भी एंगल से फोटोग्राफी को बेहतर बनाता है। इसके साथ इसमें हॉरिजन लेवल स्टेबलाइजेशन मिलता है। ये कैमरा को 360 डिग्री रोटेड तक काम करता है।
  • X70 प्रो प्लस मॉडल में फोन में प्रो सिनेमैटिक मोड मिलेगा। इस मोड की मदद से आप मूवी इफेक्ट के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। इस फीचर को एपल और शाओमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया है। इसमें 60x हाइपर जूम मिलेगा। यानी आपकी आंखें जिस ऑब्जेक्ट को नहीं देख पाएंगी, फोन वहां तक आपको दिखाएगा।

.शाओमी Mi 11 अल्ट्रा
फोटो और वीडियोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया है, इसका अपर्चर f/1.95 है। इसके साथ 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 48-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया है। ये 120x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल पंच होल कैमरा मिलेगा।

मोटोरोला एज 20
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो और 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा।
कैमरा में पैनोरामा, AR स्टीकर्स, लाइव फिल्टर, डुअल कैप्चर, स्पॉट कलर, नाइट विजन, सिनेमाग्राफ, पोर्टेट, HDR, मैक्रो शूट, स्लो मोशन, टाइमलैप्स वीडियो जैसे फीचर्स दिए हैं। ये 10x जूम को सपोर्ट करता है।

आईफोन 13 प्रो मैक्स

  • आईफोन 13 प्रो मैक्स में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। इसमें पहला टेलीफोटो, दूसरा वाइड और तीसरा अल्ट्रा वाइड एंगल को सपोर्ट करता है। टेलीफोटो का अपर्चर ƒ/2.8, वाइड लेंस का अपर्चर ƒ/1.5 और अल्ट्रा वाइड लेंस का अपर्चर ƒ/1.8 है। ये 120 डिग्री एरिया कवर करता है। ये 2x ऑप्टिकल और 15x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल लेंस दिया है।