(www.arya-tv.com) कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम ने लोगों को डरा दिया है. जाम का आलाम ऐसा था कि फंसे हुए लोगों ने करीब दो घंटे में 1 किलोमीटर का सफर तय किया. स्कूलों से छुट्टी होने के बाद बच्चे रात को 8 बजे या 9 बजे घर पहुंचे. जाम की समस्या को लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया और वीडियो-फोटोज भी खूब शेयर किए. वहीं पुलिस ने जाम की समस्या को खत्म करने के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए आईटी कंपनियों से अनुरोध किया कि कर्मचारियों का लॉग आउट टाइम बढ़ा दिया जाए.
बेंगलुरु में बुधवार को इस कदर जाम देखने को मिला कि सड़कों पर कई किलोमीटर तक गाड़ियां फंसी रही. सड़क पर जाम का आलम ये रहा कि स्कूल से घर के लिए निकले बच्चे देर रात को घर पहुंचे. इस दौरान अभिभावक काफी चिंतित रहे. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शेयर किए गए पोस्ट के अनुसार, जाम इतना भयानक था कि कुछ स्कूली बच्चे दोपहर में अपने स्कूल छोड़ने के कुछ घंटों बाद रात तक घर पहुंचे. लोगों ने सोशल मीडिया पर जाम को लेकर खूब गुस्सा निकाला.
लोगों ने जाम को लेकर शहर में सार्वजनिक परिवहनों की कमी, खराब प्लानिंग और गंदगी के लिए बेकार सड़कों को जिम्मेदार ठहराते हुए ट्रैफिक जाम पर यातायात पुलिस के बयान की आलोचना की. रितेश बांग्लानी नाम के यूजर ने ट्वीट कर लिखा, “मेरे बच्चे रात 9 बजे स्कूल से लौटे और ये लोग नागरिकों पर आरोप लगा रहे हैं.” वह संयुक्त पुलिस आयुक्त (बेंगलुरु यातायात) एमएन अनुचेथ के जाम के पांच कारण बताने वाले बयान का जिक्र कर रहे थे.
अन्य अभिभावकों ने पुष्टि की कि आउटर रिंग रोड पर भारी ट्रैफिक जाम के कारण स्कूली बच्चों को घर वापस आने में बहुत ज्यादा देरी हुई. एक्स पर साझा किए गए एक स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि एक स्कूल बस ने 27 सितंबर को रात 8 बजे बच्चों को घर छोड़ा. एक अन्य स्क्रीनशॉट में एक माता-पिता को अपने बच्चे के बारे में चिंता करते हुए दिखाया गया है, जो ट्रैफिक में फंस गया था
वहीं असामान्य भीड़ को देखते हुए, ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर आईटी कंपनियों से अपने कर्मचारियों के लिए लॉगआउट समय में देरी करने को कहा. जो लोग ट्रैफ़िक में फंसे हुए थे, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की, कई लोगों ने कहा कि उनके वाहन तीन से चार घंटों में बमुश्किल एक इंच भी आगे बढ़े. बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि बंद के बाद वाहनों की दोगुनी संख्या, आने वाला लंबा वीकएंड, बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर जाना, सड़क पर गड्ढे और वाहनों के खराब होने के कारण जाम की स्थिति बनी.