(www.arya-tv.com) कलर्स अपने पहले किड्स डांस रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स के लॉन्च के साथ डांस के लिए अपनी दीवानगी का जश्न मना रहा है। डांस दीवाने ऊंचाई की अपार सफलता के बाद यह शो को देश में 4 से 14 साल के आयु वर्ग के युवा डांसिंग स्टार्स के लिए अपने द्वार खोल रहा है। अपने हाईकोर डांस और बेहतरीन मूल्य के साथ ये बच्चे सोलो ड्युओं और ग्रुप्स में परफॉर्म कर सकते हैं। डांसिंग के सफर में उनका मार्गदर्शन बॉलिवुड की सदाबहार सुंदरी नीतू कपूर और नोरा फतेही करेंगी, जो जज के रूप में टेलीविजन की दुनिया में प्रवेश कर रही हैं और जजों के पैनल में जाने-माने कोरियोग्राफर एवं डांसर मर्जी पेस्तोनजी भी शामिल होंगे। टेलीविजन के पहले और सबसे लोकप्रिय करन कुंद्रा इस शो के होस्ट होंगे। करन शो के लॉन्च से पहले इसके बारे में बताने के लिए लखनऊ पहुँचे।
डांस दीवाने जूनियर्स कल 23 अप्रैल , 2022 से हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे केवल कलर्स पर प्रसारित होगा। लखनऊ में आकर उत्साहित करन ने दर्शकों को इस शो के बारे में बताया। उन्होंने प्रतियोगियों की श्रृंखला के बारे में बात करते हुए कलर्स गोल्डन पेटल क्लब (सीजीपीसी) के सदस्यों के साथ संवाद किया लखनऊ और आसपास के इलाकों से करन से अपार स्नेह करने वाले उनके फैंस उनसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित थे। वो क्लब द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों और गेम्स में भी संलग्न हुए और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया।
डांस दीवाने जूनियर्स और लखनऊ की अपनी यात्रा के बारे में करन कुंद्रा ने कहा कि लखनऊ एक खूबसूरत शहर है। मैं आज इस शहर में आकर बहुत खुश हूँ। हम डांस दीवाने जूनियर्स का सफर शुरू कर रहे है और अपने इस शो में मौजूद अद्भुत प्रतियोगियों का परिचय कराना चाहता हूं। कलर्स पर अपने पहले किड्स रियलिटी को होस्ट करना और नीतू जी नोरा और मर्जी सर के साथ स्क्रीन शेयर करना सम्मान की बात है। हम हाउस ऑफर की तरह है। मुझे विश्वास है कि लखनऊ के दर्शक हमारे इस नए प्रयास के लिए हमें अपना सहयोग व आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
डांस दीवाने फ्रैंचाइजी इस देश में सर्वश्रेष्ठ डांसर्स की खोज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और अब यह डांस दीवाने जूनियर्स का एक नया पेश फॉर्मेट पेश कर रही है। दीवानगी मोर, डांस हार्डकोर के वादे के साथ इस शो का उद्देश्य ऐसे बच्चों को खोजना है जिनमें डांस का जज्बा है। यह शो उन्हें एक उपयुक्त मंच प्रदान करता है। ऐसी ही एक प्रतियोगी हापुर , उत्तर प्रदेश की 8 वर्षीय फलक सैफी है, जिसने ऑडिशन के चरण में जजों को अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया।
इस शो में रिथिहा, नव्या, जानवी शनाया, और मायरा आदि लड़कियों का डांसिंग ग्रुप एबीसीडी लिटिल एंजेल्स उरवा और अस्बा का लाजवाब डांसिंग ड्युओ और गीत कौर बग्गा, आदित्या विनोद विनोद पाटिल एवं अंशिका धारा की शानदार सोलो परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगी। जजों के साथ बेहतरीन डांसर तुषार शंट्टी, प्रतीक उतेकर और सोनाली कर मेंटर्स के रूप में प्रतियोगियों को प्रशिक्षण दे उनका हुनर ताराशेंगे। डांस दीवाने जूनियर्स कल 23 अप्रैल को प्रीमियर होगा और हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे केवल कलर्स पर प्रसारित होगा।