वन नेशन-वन इलेक्शन से पहले देश में होना चाहिए वन फैयर इलेक्शल: सांसद संजय राउत

National

(www.arya-tv.com) मुंबई में इंडिया गठबंधन की दूसरे दिन की बैठक शुक्रवार को भी जारी है। इस बैठक में भाग लेने से पहले उद्धव बाला साहब ठाकरे की शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, क्या देश अलग है, वन नेशन, वन इलेक्शन तो हों लेकिन उससे पहले वन फेयर इलेक्शन भी होना चाहिए।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ये एक चुनाव आगे करने के लिए एक साजिश है, ये लोग चुनाव नहीं कराना चाहते हैं ये लोग INDIA से डर गए हैं, इनके मन में डर है इसलिए नया-नया फंडा लेकर आते हैं। ये देश एक ही है, हम तो एक देश एक विधान की भी बात करते हैं। हमारी मीटिंग से डरे हुए ये लोग ध्यान हटाने के लिए ये नारा लेकर आए हैं।

केंद्र सरकार ने वन नेशन-वन इलेक्शन कराए जाने को लेकर एक कमिटी बनाई है। इस कमिटी में उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इसका अध्यक्ष बनाया है। केंद्र सिसरकार ने 18 सितंबर से 22 तंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। इस विशेष सत्र में सरकार एक देश, एक चुनाव पर बिल भी ला सकती है। केंद्र की बनाई कमेटी एक देश एक चुनाव के कानूनी पहलुओं पर गौर करेगी। साथ ही इसके लिए आम लोगों से भी राय लेगी।

केंद्र सरकार की यह कमेटी संविधान विशेषज्ञों से बात करके एक अहम फैसला लेगी। वह तमाम संविधान विशेषज्ञों से बात करेगी इसके अलावा अलग-अलग राजनीतिक दलों से भी यह कमेटी विचार विमर्श करेगी। देश के तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विपक्ष के नेताओं से भी कमेटी सलाह मशवरा करेगी।