- अवध व्यापार मंडल द्वारा यातायात सुरक्षा जागरूकता दिवस मनाया गया
(www.arya-tv.com)अवध व्यापार मंडल द्वारा ओ.पी. आहूजा चौराहा (आशियाना चौराहा) पर यातायात सुरक्षा जागरूकता दिवस का सफल आयोजन किया गया जिसमें एलडीए चौकी इंचार्ज संदीप मिश्रा के सहयोग से इस जागरूकता अभियान में नई ऊर्जा का संचार हुआ। जागरूकता अभियान में स्थनीय लोगों को हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट को लेकर जागरूक किया गया। इसके साथ ही वहां उपस्थित पुलिस के लोगों ने आम जनता से यातायात के नियमों का पालन करने की सलाह दी।
इस अभियान में अरविंद चौबे(अध्यक्ष), अनिल विरमानी(चेयरमैन),सरबजीत सिंह(कार्यवाहक अध्यक्ष), मनीष अवस्थी(वरिष्ट महामंत्री), गौतम आहूजा(वरिष्ठ उपाध्यक्ष), निलेश प्रसाद(मीडिया प्रभारी), जॉन्टी बडन(कोषाध्यक्ष), दुर्गेश शुक्ला(प्रभारी), अभिषेक तिवारी(प्रचार मंत्री), शिविता गोयल(महिला प्रभारी), उपाध्यक्ष अनिल यादव, नवनीत, सचिन सिंह, गौरव, दीपेश, पवन चड्ढा, दीपा त्रिवेदी, महेश सिंह व अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।