बीबीएयू की छात्रा सदफ खान मिस्र में होने वाले अंतरराष्ट्रीय COP28 सम्मेलन में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

Lucknow

नवंबर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय COP28 सम्मेलन का आयोजन द ब्रिट्श यूनिवर्सिटी इन इजिप्ट, जायेद यूनिवर्सिटी, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा किया जा रहा है। पूरे विश्व के 25 देशों से 130 प्रतिभाशाली युवाओं को इसके लिए ब्रिटिश और संयुक्त अरब अमीरात की उपर्युक्त उल्लेख यूनिवर्सिटी और UNDP द्वारा चुना गया है। सदफ खान को बीयूई यूनिवर्सिटी, मिस्र, जायद यूनिवर्सिटी, यूएई और द यूएनडीपी की तरफ से निमंत्रण पत्र मिला है। पूरे भारत से सिर्फ सदफ खान को ये सम्मान प्राप्त हुआ है। सदफ खान विवि के समाजशास्त्र विभाग की छात्रा है I सदफ खान की राउंड ट्रिप फ्लाइट टिकट और आवास का खर्चा आयोजको द्वारा वहन किया जाएगा। इस सम्मेलन में दुनियाभर से आए जलवायु विद्वान, अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायी, जलवायु अधिवक्ता, उद्यमी और विश्वभर से आए 130 युवा एकजुट होकर अपनी आवाज उठाएंगे और देश के प्रतिनिधि और अंतरराष्ट्रीय जलवायु हितधारकों के प्रतिनिधियों के रूप में कार्य करेंगे। सम्मेलन में इंटरनेशनल क्लाइमेट एक्शन, यूथ इन क्लाइमेट,सिलमते एक्शन इन प्रैक्टिस एंड नेगोशिएशन जैसे विषयों पर बात रखी जाएगी।सम्मेलन 3 दिन और 2 दिन प्री कॉन्फ्रेंस रिहर्सल के लिए निर्धारित किया गया है।कुल मिलाकर 6 दिन और 5 रात के लिए मिस्र में रहना निर्धारित किया गया है। इस सम्मेलन का परिणाम जलवायु अनुसंधान और COP 28 डिक्लेरेशन होगा जो पूरे विश्व से आए 130 डेलीगेट्स की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करेगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश भारत और 142 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करने जाने को लेकर सदफ खान बहुत गर्व महसूस कर रही है। COP 28 में शामिल होने के लिए सदफ खान बहुत उत्साहित है और अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के साथ साथ बीबीएयू के वाइस चांसलर प्रो संजय सिंह तथा समाजशास्त्र विभाग के समस्त शिक्षकों को देती हैं I