बरेली कालेज की मिड टर्म परीक्षाएं 25 से होगी शुरु

Bareilly Zone UP

(www.arya-tv.com) बरेली कालेज में बीए, बीएससी व बीकाम प्रथम सेमेस्टर की फस्र्ट मिड टर्म परीक्षाएं 25 नवंबर से दो दिसंबर तक होगी। प्राचार्य डा.अनुराग मोहन ने बताया कि परीक्षा एक-एक घंटे की तीन पालियों में कराई जाएगी। बाटनी विभागाध्यक्ष डा. आलोक खरे ने बताया कि नई शिक्षा लागू होने के चलते स्नातक प्रथम वर्ष में सेमेस्टर सत्र शुरू हुए हैं।विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए मिड टर्म परीक्षा कराई जा रही है।

गणित विभागाध्यक्ष डा.

स्वदेश ङ्क्षसह ने बताया कि एक घंटे की परीक्षा में छात्रों को प्रश्न पत्र में पूछे गए सात में से किन्हीं पांच प्रश्नों का जवाब देना होगा। प्रश्न पत्र केवल 20 अंक का होगा। दर्शनशास्त्र के डा. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पहली शिफ्ट सुबह 10 से 11, दूसरी 12 से एक व तीसरी शिफ्ट दोपहर दो से तीन बजे तक है। छात्रों को अभी तक महाविद्यालय में पढ़ाया गया कोर्स ही परीक्षा में पूछा जाएगा।

परीक्षा परिणाम जारीजासं, बरेली :

रुविवि ने बीएससी कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष, बीएससी गृह विज्ञान द्वितीय वर्ष व द्वितीय परीक्षा सुधार परीक्षा एवं बीएससी गृह विज्ञान तृतीय परीक्षा सुधार का परीक्षा परिणाम जारी किया है। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने बताया कि रिजल्ट को छात्र विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं।