बाराबंकी पुलिस ने डा. अलका राय को मऊ से किया गिरफ्तार, जानें क्या है मुख्तार के साथ ​कनेक्शन

Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) बांदा जेल में बंद मुख्‍तार अंसारी को लेकर चर्चा में रही एंबुलेंस के मालिकाना हक और खरीद फरोख्‍त के अलावा मुख्‍तार से संपर्क मामले में बाराबंकी पुलिस की जांच के केंद्र में मऊ जिला रहा है। पूर्व में भी अलका राय से पूछताछ हो चुकी है। अब दोबारा मुख्‍तार अंसारी के मामले को लेकर मऊ की डा. अलका राय को मंगलवार की सुबह बाराबंकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ लेकर बाराबंकी टीम रवाना हो गई।

मुख्तार अंसारी के बहुचर्चित एंबुलेंस प्रकरण में अलका राय और अस्‍पताल संचालक दोनों ही आरोपित हैं। श्याम संजीवनी हास्पिटल पर कार्रवाई कर सोमवार की दोपहर में ही निदेशक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। मंगलवार की भोर में श्याम संजीवनी अस्पताल स्थित आवास पर पहुंची पुलिस ने अलका राय को भी हिरासत में ले लिया।

बहुचर्चित एम्बुलेंस प्रकरण में मंगलवार की भोर में पहुंची बाराबंकी पुलिस ने श्याम संजीवनी हास्पिटल बलिया मोड़ से महिला रोग विशेषज्ञ डा. अलका राय व निदेशक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें लेकर बाराबंकी रवाना हो गई।

बाराबंकी एंबुलेंस प्रकरण में अस्पताल की संचालिका डा. अलका राय व निदेशक शेषनाथ राय को लगभग दस माह पूर्व गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद इन्हें जेल भेज दिया गया था। लगभग आठ माह तक बाराबंकी जेल में बंद थी। इसके बाद लगभग ढाई माह पूर्व दोनों लोग जमानत पर छूट कर बाहर आए थे। सोमवार को एंबुलेंस प्रकरण में माफिया मुख्तार अंसारी, डा. अलका राय व शेषनाथ राय सहित 13 लोगों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

सोमवार को दोपहर में ही हलधरपुर थाना पुलिस दल-बल के साथ उनके बलिया मोड़ स्थित आवास पर पहुंची और निदेशक को हिरासत में लेकर थाने चली गई थीं। अलका राय अपने।आवास पर थी। पुलिस का कहना था कि बाराबंकी पुलिस के निर्देश पर शेषनाथ राय को हिरासत में लिया गया है। बाराबंकी पुलिस मंगलवार की भोर में हलधरपुर थाना पुलिस के साथ अलका राय के आवास पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर बाराबंकी रवाना हो गई।