आज से तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए क्या है मामला

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com)गोरखपुर में शुक्रवार से लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं अगले माह बैंकों के आठ दिन बंद रहने की संभावना है। एक बार लगातार चार दिन तो दूसरी बार लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे।

शुक्रवार को मोहम्मद हजरत अली के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद चौथे शनिवार और फिर रविवार की वजह से बैंकों में ताले लगे रहेंगे।

वहीं मार्च में बैंकों के निजीकरण की घोषणा के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर 13 से 16 मार्च तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा होली की वजह से 27 से 29 मार्च तक बैंक बंद रहेंगे।

= इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक  
26 फरवरी- मो. हजरत अली का जन्मदिन
27 फरवरी- चौथा शनिवार
28 फरवरी- रविवार
11 मार्च- महाशिवरात्रि
13 मार्च- दूसरा शनिवार
14 मार्च- रविवार
15 मार्च- हड़ताल (प्रस्तावित)
16 मार्च- हड़ताल (प्रस्तावित)
27 मार्च- चौथा शनिवार
28 मार्च- रविवार एवं होली
29 मार्च- होली (धुलंडी)

चौथे शनिवार के बावजूद सभी बैंकों की कुछ शाखाएं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए खुली रहेंगी। भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम पीसी बरोड़ ने कहा कि शहर की 20 शाखाएं खुली रहेंगी, इनमें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना संबंधी कार्य होंगे। वहीं पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख राजीव जैन ने बताया कि जिन शाखाओं में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना संबंधी कार्य हो रहे हैं, वहीं शाखाएं खुली रहेंगी। हालांकि वहां बैंकिंग संबंधी और अन्य कोई काम नहीं होगा।