बरेली जेल से जुड़े उमेशपाल हत्याकांड के तार :साक्ष्य मिलने पर STF जांच में जुटी

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के तार बरेली की सेंट्रल जेल से भी जुड़ने लगे हैं। रविवार को यूपी STF ने गोरखुपर से आरोपी सदाकत को अरेस्ट किया। जिसके बाद STF और पुलिस टीमों ने सदाकत के मोबाइल की जांच पड़ताल की। जिसमें वॉट्सऐप कॉल पर बरेली जेल में बंद अशरफ से भी कॉल के साक्ष्य मिले। पूर्व विधायक अशरफ, बाहुबली अतीक अहमद का भाई है।

27 फरवरी को बरेली सेंट्रल जेल में पड़ा छापा

27 फरवरी को बरेली सेंट्रल जेल में अचानक से अफसरों ने छापा मारा। अधिकारी गोपनीय ढंग से जेल पहुंचे। इस जेल में बाहुबली अतीक अहमद का भाई बंद है। जहां डीएम डीआईजी ने बैरक की चेकिंग कराई। साथ ही पूर्व विधायक से पिछले दिनों जो लोग मिलने आए हैं, उनकी भी जांच कराई जा रही है। इस मामले में जेल अधिकारियों से भी जांच पड़ताल कराई जा रही है। सूत्रों से बताया जा रहा है कि STF जल्द ही जेल के कर्मचारियों और अधिकारियों से भी गोपनीय पूछताछ कर सकती है।

बरेली जेल में बंद है अतीक का भाई

जेल में बाहुबली अतीक अहमद का भाई पूर्व विधायक अशरफ बंद है। जिस बैरक में अशरफ है, वहां अचानक से अधिकारियों ने छापा मारते हुए जांच कराई। साथ ही यह भी जांच कराई जा रही है कि पिछले दिनों पूर्व विधायक अशरफ से कौन-कौन मिलने आया था।

अचानक DM शिवाकांत द्विवेदी और DIG/ SSP के जेल में छापा मारने से हड़कंप मच गया। जेल प्रशासन को भी छापे की सूचना नहीं दी गई। अधिकारी अपनी सरकारी गाड़ी से भी नहीं पहुंचे थे। जिसके बाद DIG वहां पर रजिस्ट्रर और सीसीटीवी कैमरों की जांच की।

वीडियो कॉल के भी मिले साक्ष्य

प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड का साजिश मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में हुई। राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेशपाल की हत्याकांड में सुरक्षा में दोनों सिपाही भी मारे गये। प्रयागराज समेत यूपी की अलग-अलग STF यूनिट साक्ष्य जुटा रही हैं। अभी तक पकड़े गये आरोपियों के मोबाइल से यह बात पता चली है कि वीडियो कॉल की जाती थी। जिसमें अतीक का भाई अशरफ भी है।

अशरफ पूर्व विधायक रहा है, पिछले 2 साल से बरेली जेल में बंद है। इसी जेल में पूर्व में अतीक भी रहा है। यह भी जांच कराई जा रही है कि अशरफ के रिश्तेदारों ने पूर्व में पीलीभीत बाइपास रोड पर तो संपत्ति तो नहीं खरीदी। इसके लिए प्रशासन जांच कर रहा है।