माथे पर लिखा- मैं चोर हूं… मुंह पर पोती कालिख, पूरे गांव में बच्चों को घुमाया, 5 किलो गेहूं पर मिट गई इंसानियत

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा इलाके में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां कुछ दबंगों द्वारा मासूम बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. इलाके में विशेष समुदाय के दबंगो की दबंगई देखने को मिली है, जहां तीन बच्चों को सिर्फ 5 किलो गेहूं चोरी के आरोप में गांव के ही तीन दबंग लोगों ने तालिबानी सजा दे दी. तीनों दबंग बच्चों को दुर्गा माँ के पंडाल से पकड़कर ले गए. इस दौरान पहले उनको मारा-पीटा और फिर तीनों नाबालिग बच्चों का सिर मुड़वाकर सिर पर मैं चोर हूँ लिख दिया. दबंगों का इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने बच्चों के मुंह पर कालिख पोत दी और फिर बच्चों के हाथों को बाधकर पूरे गांव मे घुमाया.

मामला नानपारा कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर गांव का है. तीनों दबंग विशेष समुदाय के हैं. जबकि नाबालिक बच्चें हिन्दू हैं. दबंगों द्वारा कृत्य किये जाने के बाद गांव और आसपास के हिन्दू बस्तियों में रोष है. नाबालिग बच्चों पर सिर्फ 5 किलो गेहूं चोरी करने का आरोप था. लेकिन बच्चे और उनके परिजन चोरी से इनकार करते रहे. गांव के रहने वाले विशेष समुदाय के लोग इतना दबंग है की बच्चों को उठा ले जाकर ऐसा घिनौना काम किया. वहीं नाबालिक बच्चो के परिजनों ने जब पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने तीनों दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तीनों दबंगो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.