(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गुरुवार की शाम एक ग्रामीण की हत्या के प्रकरण का खुलासा किया है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, ग्रामीण की आशनाई के चक्कर में हत्या हुई है। मृतक का हत्यारोपी की भाभी के साथ अवैध संबंध था। गांव में तनाव को लेकर फोर्स तैनात है।
कई बार मना करने के बाद मिलना नहीं किया था बंद
यह घटना कैसरगंज थाना क्षेत्र के गंदुझाला गांव के मजरा मंझारा तौकली की है। गांव निवासी 50 साल के पुत्ती लाल का गांव के ही रामजस यादव की भाभी से अवैध संबंध था। पुत्ती का यह रिश्ता नामंजूर था।बताया जाता है कि कई बार मना करने के बावजूद भी दोनों का मिलना व बात करना कम नहीं हुआ। काफी प्रयास के बावजूद भी कोई बदलाव दोनों तरफ से न होता देख रामजस ने अपने भाभी के आशिक की हत्या करने की ठान ली।
गुरुवार शाम पुत्तीलाल अपने घर से खेत में काम करने के लिए निकले हुए थे, तभी मौका पाकर रास्ते में रामजस ने उसपर कुदाल से जानलेवा हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाए। जहां पर हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान के दौरान अधेड़ की मौत हो गई।
मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि, मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को घटना में शामिल हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।