बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से श्रेणी – 1 विश्वविद्यालय में स्थान प्राप्त हुआ है। यूजीसी द्वारा विश्वविद्यालयों को उनके NAAC स्कोर के आधार पर तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है, जिसमें 3.72 NAAC स्कोर के आधार पर विश्वविद्यालय को श्रेणी – 1 विश्वविद्यालय में स्थान प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने यह उपलब्धि हासिल की है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय को एनआईआरएफ रैंकिंग में 42 वॉं स्थान, दक्षिण एशिया रैंकिंग में 204 वॉं स्थान एवं इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिलिंग द्वारा 3.5 स्टार रेटिंग हासिल हुई है।
इस अवसर पर कुलपति आचार्य संजय सिंह ने समस्त विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि यह उपलब्धि समस्त विश्वविद्यालय परिवार की मेहनत का परिणाम है। श्रेणी -1 विश्वविद्यालय के तौर पर बीबीएयू भविष्य में शैक्षणिक क्षेत्र एवं अन्य समस्त क्षेत्रों में नये आयामों को छूने का प्रयास करेगा। इसके अतिरिक्त इस उपलब्धि का सकारात्मक परिणाम विश्वविद्यालय की गतिविधियों पर अवश्य ही देखने को मिलेगा क्योंकि विश्वविद्यालय अब नए कोर्स,कार्यक्रम,विभाग,स्कूल और केंद्र खोलने के लिए स्वतंत्र है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा उन विश्वविद्यालयों को श्रेणी – 1 में स्थान दिया जाता है, जिनका NAAC स्कोर 3.51 से अधिक होता है। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय का स्कोर 3.72 है, जोकि वर्तमान में केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सबसे अधिक है I श्रेणी – 1 के अंतर्गत विश्वविद्यालय आयोग को सूचित करके राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के अनुरूप सीधे पाठ्यक्रम शुरू कर सकते हैं। साथ ही विश्वविद्यालय भौगोलिक अधिकार क्षेत्र के भीतर और बिना यूजीसी की मंजूरी के ऑफ कैंपस केंद्र और इकाइयां खोल सकता है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय बिना किसी प्रतिबंध के विदेशी छात्रों से फीस तय करने , किसी भी विदेशी शैक्षणिक संस्थान (विनियम 2016 के अनुसार और यूजीसी की मंजूरी के बिना) के साथ अकादमिक सहयोग में संलग्न एवं यूजीसी की मंजूरी के बिना ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन लर्निंग (ओएल) मोड में पाठ्यक्रम पेश करने के लिए स्वतंत्र होंगे।
इन सभी सुविधाओं के माध्यम से बीबीएयू भविष्य में अधिक से अधिक शैक्षणिक संसाधन उत्पन्न करने का प्रयास करेगा, जिससे विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा गुणवत्ता के लिए प्रशिक्षित एवं उसके अनुसार बुनियादी ढांचे का विकास किया जा सके। साथ ही बीबीएयू की वैश्विक पटल पर एकेडमिक क्षेत्र में एक नई छवि बनेगी , जिससे देश- विदेश के विद्यार्थी यहाँ प्रवेश लेने में रूचि लेंगे। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार द्वारा कुलपति आचार्य संजय सिंह को बधाई दी गयी।