अर्धनारीश्वर स्वरूप में काशी विश्वनाथ:दोपहर 1 बजे तक 3.30 लाख श्रद्धालु पहुंचे

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) आज सावन महीने का तीसरा सोमवार है। वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का अभिषेक पाकिस्तान की सिंधु सहित देश की 12 नदियों और तीन समुद्रों के जल से किया गया। आज बाबा विश्वनाथ अर्धनारीश्वर स्वरूप में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। इससे पहले डमरू बजाते हुए यात्रा निकाली गई। दोपहर 1 बजे तक 3 लाख 30 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए हैं।

विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ के महामंत्री कमल तिवारी ने बताया, ”विश्व कल्याण की कामना के साथ जलाभिषेक यात्रा निकाली गई। परंपरा निभाते हुए दशाश्वमेध के चितरंजन पार्क पर व्यापारी कलश में जल लेकर इकट्‌ठा हुए। त्रिशूल और डमरू लेकर सभी सिंह द्वार (डेढ़सी पुल) से साक्षी विनायक होते हुए गेट नंबर एक से विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे। फिर, मां अन्नपूर्णा का दर्शन-पूजन कर ढुंढिराज से होकर वापस साक्षी विनायक के दर्शन करने के बाद जलाभिषेक यात्रा का समापन हुआ।
गूंज रहे महादेव के जयकारे
भोर में पारंपरिक तरीके से बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती हुई। आरती के बाद बाबा विश्वनाथ के मंदिर के गर्भगृह के पट झांकी दर्शन के लिए खुले तो रविवार की रात से ही लाइन में खड़े श्रद्धालु हर-हर महादेव के जयकारे लगाने लगे। विश्वनाथ धाम से गंगा तट तक का इलाका भक्तों के जयकारों से गूंजता रहा।

पिछले दो सोमवार को 11 लाख भक्तों ने किया दर्शन
सावन के बीते दो सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में 11 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन चुके हैं। इसके अलावा 14 जुलाई से अब तक की बात की जाए तो 35 लाख से ज्यादा श्रद्धालु श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने आ चुके हैं। मंदिर प्रशासन का अनुमान है कि आज भी 5 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए आएंगे।