सात समंदर पार सूरीनाम में भी धड़क रहा है भारत:खुला नमो इंडिया टीवी

# ## International

(www.arya-tv.com)  सात समंदर पार एक छोटा स टापू नुमा देश है सूरीनाम आज से कोई 15 साल पहले लखनऊ से गए सर्वेश kumar जोशी ने इस छोटे से द्वीप पर रह कर  भी वहां अपने देश भारत को जिन्दा रखा है सर्वेश वहां R J kumar के नाम से लोकप्रिय हैं. ये नाम उन्हें वहां रेडिओ जोकी के रूप में पहचान बनाने के बाद मिला है उन्होंने नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से 10 January 2020 mein  की स्थापना की है जहाँ से सिर्फ हिंदी के भारतीय कार्यक्रम प्रसारित किये जाते हैं .भारतीय कार्यक्रम सरे गामा की तरह वहां भी एक टैलेंट हंट शो का आयोजन किया जा रहा है

सूरीनाम में ३३% लोग हिंदी भाषी हैं और भोजपुरी बखूबी समझते हैं उन्हें यहाँ के भोजपुरी गाने सुनने का शौक है इसी लिए  SAREGAMAPA key organiser Maharaja Palace Indian cuisine ( Restaurant)के साथ मिल कर नमो इंडिया ने  इस टैलेंट शो का आयोजन किया है जिसमे बड़ी संख्या में प्रतिभागियों को अपने हुनर के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा

एक बातचीत के दौरान सर्वेश ने बताया की इस कार्यक्रम के विजेताओं को भारतीय फिल्मों में टॉप के सिंगर्स के साथ गाने का मौक़ा मिलेगा और एक सप्ताह के लिए सूरीनाम से भारत आने जाने के किराये के अतिरिक्त उनका पूरा खर्च Maharaja Palace vahan करेगा

सर्वेश ने इंडिया में आर्य टीवी से सम्बद्धता की इच्छा जताई है जो निकट भविष्य में आर्य टीवी के प्रबंध निदेशक डॉ सशक्त singh से चर्चा कर के  मूर्त रूप लेगी साथ ही नमो इंडिया टीवी की एक शाखा इंडिया में भी खुलेगी उन्होंने बताया की आर्य टीवी का लिंक वहां भी खोला जा रहा है