राम मंदिर पहुंच रहे हैं रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु, भजन संध्या स्थल पर प्रतिदिन हो रही हैं भजन संध्याएँ

# ## UP

(www.Arya Tv .Com) अयोध्या. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और प्रभु राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. देश भर से लाखों श्रद्धालु रोज यहां दर्शन के लिए आ रहे हैं. मंदिर में इतना चढ़ावा चढ़ाया जा रहा है कि अब नोट गिनने के लिए बैंक कर्मचारी और हाईटेक मशीनें लगायी गयी हैं.

रोज लाखों रुपए दान
राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता का कहना है राम प्रभु के विराजमान होने के बाद अयोध्या में राम भक्तों का ऐसा जन सैलाब उमड़ पड़ा जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. राम भक्त दर्शन-पूजन तो करते ही हैं. मंदिर में दिल खोलकर दान भी कर रहे हैं. 10 रूपए से लेकर 500 रूपए के नोट राम भक्त दान पात्रों में दान दे रहे हैं. रोज इतना चढ़ावा हो रहा है कि नोटों की गिनती के लिए ट्रस्ट के कर्मचारियों के साथ बैंक के कर्मचारी भी लगाने पड़े.

 नित्य हो रही हैं भजन संधयायें

वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग अयोध्या के विभिन्न मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 24 मार्च तक करता रहेगा विभिन्न मंचों पर शाम  4:00 बजे से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आरंभ हो जाती हैं जो देर  रात तक श्रोताओं को बांधे रखती हैं सरयू पुल के निकट बने भजन संध्या स्थल पर विश्व प्रकाश टेकचन्दानी जी  के कुशल नेतृत्व में हर दिन भजन संध्या का आयोजन किया जाता है जिस में  देश-विदेश के अनेक कलाकार अभी तक अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं विश्व प्रकाश जी कार्यक्रम के उद्घोषक हैं अपनी सधी  आवाज में कलाकारों के विषय में बात कर वे ऐसा माहौल बनाते हैं कि श्रोता सीधे कलाकारों से जुड़ जाते हैंअत्यंत विनम्र स्वभाव के विश्व प्रकाश दर्शकों के साथ तारतम्य बिठाते हुए कलाकारों को  सहज प्रस्तुति हेतु प्रेरित करते हैं