अयोध्या पहुंचीं अनुराधा पौडवाल, हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद गीत भी गुनगुनाया

# ## UP

(www.arya-tv.com) अयोध्याः प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब राम मंदिर परिसर में 48 दिनों की मंडल पूजा चल रही है. मंडल पूजा के साथ-साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में राग महोत्सव का जी आयोजन किया गया है. जहां देश के कला और संगीत जगत की नामचीन हस्तियां अपनी कला का प्रदर्शन कर राम भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं.

इसी कड़ी में राम मंदिर में आयोजित होने वाले राग महोत्सव में भाग लेने के लिए बॉलीवुड की मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल भी राम मंदिर परिसर में अपने गीतों की प्रस्तुति देने के लिए अयोध्या पहुंचीं. अयोध्या पहुंचने पर अनुराधा पौडवाल ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में पवन पुत्र हनुमानजी से आशीर्वाद लिया.

गीत भी गुनगुनाया
अयोध्या में हर तरफ राम भक्तों का जनसैलाब देखकर अनुराधा पौडवाल भी राममय में नजर आईं. जय श्रीराम के जयघोष के साथ हनुमानगढ़ी की सीढ़ियों पर कदम रखा. उसके बाद जब दर्शन-पूजन किया तो अनुराधा पौडवाल भी अपने आप को रोक नहीं पाईं और उन्होंने एक गीत भी गुनगुनाया. इतना ही नहीं, अयोध्या के विकास को लेकर भी अनुराधा पौडवाल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बदलती अयोध्या को देखकर हर कोई मंत्र मुग्ध है.

अयोध्या आकर बहुत अच्छा लगा
मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने बताया कि अयोध्या आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. हनुमानगढ़ी के दर्शन के बाद मन प्रफुल्लित है. लाखों की संख्या में प्रतिदिन राम भक्त अयोध्या आ रहे हैं. इस बात की बहुत खुशी है. हनुमान जी से यही प्रार्थना है कि वह हमारे ऊपर कृपा रखें. रामलला के दरबार में भजन गाने पहुंची अनुराधा पौडवाल ने कहा कि प्रभु राम की कृपा है कि आज हम उनकी नगरी में भजन गा रहे हैं. बताया कि अयोध्या बदल गई है. पीएम मोदी के नेतृत्व में बदलती अयोध्या को देखकर मंत्रमुग्ध हैं.