भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने करियर के 20 हजार रन पूरे किए

# ## Game

(www.arya-tv.com)भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने करियर के 20 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इनमें घरेलू क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय मैचों के रन शामिल हैं। उन्होंने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में पूरी की। मिताली ने इस मैच में लगातार 5 वीं हाफ सेंचुरी बनाते हुए 107 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। पिछले 4 मैचों में उन्‍होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 79 रन और फिर इंग्‍लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों में 72, 59, और नाबाद 75 रन बनाए थे। मिताली का यह 218वां वनडे मैच था।

टीम इंडिया ने 225 रन बनाए
पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 225 रन बनाए। कप्तान मिताली राज के अलावा यास्तिका भ‍ाटिया ने 51 गेंदों पर 35 रन, ऋचा घोष ने 29 गेंदों नर नाबाद 32 रन की पारी खेली। वहीं झूलन गोस्वामी ने 24 गेंदों पर 20 रन और स्मृति मंधाना ने 16 रन बनाए।

टी-20 क्रिकेट से ले चुकी हैं संन्यास
मिताली राज टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से 2019 में संन्यास ले चुकी हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 2364 रन हैं और वे इसकी ओवरऑल टैली में सातवें स्थान पर हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली
मिताली राज वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली वर्ल्ड की पहली महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने 218 मैचों में 7365 रन बनाए हैं। वहीं इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स दूसरे नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने 5992 रन बनाए हैं।