स्कूल के प्रिंसिपल के रिटायर होने पर शिक्षक से लिपटकर रोने लगे बच्चे, सामने आई ये तस्वीरें

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  बस्ती के हरैया थाना क्षेत्र स्थित अटल आवासीय विद्यालय के प्राचार्य से शनिवार (6 अप्रैल) को लिपटकर स्कूल के बच्चे और शिक्षक रो पड़े. यह नजारा था बस्ती के अटल आवासीय स्कूल के प्राचार्य के सेवानिवृत्ति उपरांत उनके विदाई के अवसर का. प्राचार्य के विदाई के मौके पर हर शख्स की आंखों में आंसू थे.

प्रिंसिपल की कार्यमुक्त की खबर सुनते ही बच्चे परेशान हो गए और जोर-जोर से रोने लगे. प्रिंसिपल घनश्याम कुमार साल भर पहले 4 अप्रैल 2023 को अटल आवासीय विद्यालय में प्रिंसिपल के रूप में तैनात हुए. प्रिंसिपल भोपाल में असिस्टेंट कमिश्नर के पद से रिटायर हुए बाद में नवोदय विद्यालय से प्रिंसिपल से रिटायर हुए.

प्रिंसिपल के कार्यकाल को बढ़ाने की मांग

गौरतलब है कि अटल आवासीय विद्यालय में कोरोना महामारी के दौरान अनाथ बच्चों और श्रम विभाग में पंजीकृत अभिभावकों के बच्चों के दाखिले में सरकार ने प्राथमिकता दी है. बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकार ने निशुल्क शिक्षा के लिए अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया, जहां पिछले वर्ष ही बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया शुरू हुई. इस विद्यालय में प्रिंसिपल का कार्यकाल एक वर्ष ही सुनिश्चित किया गया है. ऐसे में बच्चों ने मांग रखी की प्रिंसिपल के कार्यकाल को एक वर्ष के लिए बढ़ा दी जाय.

प्रिंसपल ने क्या कहा? 

विदाई अवसर पर आवासीय विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम कुमार ने बताया कि मेरा और बच्चों का संबंध एक गुरु और बच्चों का नहीं है, बल्कि दोस्त जैसा है. इसलिए मेरे सभी बच्चे मेरे जाने पर रो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरा कार्यकाल 4 अप्रैल को खत्म हो रहा है. उन्होंने बताया कि इससे पहले मैं भोपाल के असिस्टेंट कमिश्नर के पद से रिटायर हुआ और फिर नवेदय विद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर तैनात हुआ और अब रिटायर हो  रहा हूं.

वीडिया हुआ वायरल

बता दें कि 4 अप्रैल का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. प्रिंसिपल की विदाई समारोह के इस वीडियो को किसी स्कूल के किसी शिक्षक ने बना लिया था और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था, जिसके बाद से इस वीडियो को लोगों ने खूब प्यार दिया और इस वीडियो को वायरल कर दिया. प्रिंसिपल और बच्चों के रिश्ते को लोग खूब सराह रहे हैं और वीडियो पर हार्ट इमोजी भेज रहे हैं.