कवि संगम एवं लोकार्पण समारोह में अटल जी याद किए गये

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ। श्री राम लीला समिति ऐशबाग तुलसी शोध संस्थान उ.प्र. एवं लक्ष्य साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में कवि संगम एवं लोकार्पण समारोह का आयोजन तुलसी सभागार श्री राम लीला समिति ऐशबाग में किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि मधुकर अस्थाना, विशिष्ट अतिथि डॉ. सुरेन्द्र विक्रम और पं.आदित्य द्विवेदी ने कन्हैया लाल द्वारा लिखित दो पुस्तक ‘आत्मा विज्ञान’ एवं ‘आभावों के रेत में जो सुमन खिलता है’ का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर प्रमुख वक्ता केवल प्रसाद सत्यम ने कहा कि आत्मा विज्ञान पुस्तक कठोपनिषद का हिन्दी में सवैया छंद मे अनुवाद है। इसके अलावा डॉ.अशोक अज्ञानी ने पुस्तक ‘आभावों के रेत में जो सुमन खिलता है’ पर चर्चा करते हुए कृति को गागर में सागर की संज्ञा दी। समारोह में उपस्थित कवियों और साहित्यकारों ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं साहित्यकार स्व: अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डाला। अभ्यागत स्वागत हरीश चन्द्र अग्रवाल और धन्यवाद ज्ञापन कन्हैया लाल ने दिया।