CM योगी आज दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर आएंगे:देश के सबसे बड़े ड्रोन शो में होंगे शामिल

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर आएंगे। कल यानी कि 19 दिसंबर की शाम वह यहां काकोरी ट्रेन एक्शन के बलिदानियों की याद में आयोजित होने जा रहे देश के सबसे बड़े ड्रोन शो में शामिल होंगे। उनके साथ इस कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति एवं विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी और प्रदेश सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद रहेंगे

19 दिसंबर को होगा ड्रोन शो
दरअसल गोरखपुर में आजादी के अमृत वर्ष के कार्यक्रमों की कड़ी में यह आयोजन 19 दिसंबर की शाम 5 बजे रामगढ़ताल के सामने स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में होगा। इस दौरान 750 ड्रोन की रंग-बिरंगी आभा में जंग-ए-आजादी की गाथा जीवंत होगी।

सोमवार को जनता दरबार लगाएंगे सीएम
वहीं, मुख्यमंत्री रविवार की दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचेंगे। सीएम सीधा गोरखनाथ मंदिर आएंगे और दर्शन-पूजन के बाद विकास कार्यों की समीक्षा भी कर सकते हैं। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों से भी वह मुलाकात करेंगे। निकाय चुनाव के मद्देनजर उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इसके साथ ही सोमवार की सुबह सीएम गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाएंगे। जहां वे दूर दराज से आने वाले फरियादियों की समस्या को सुन उन्हें मदद का भरोसा ​देंगे।