- विपुल लखनवी ब्यूरो प्रमुख पश्चिमी भारत
आजकल कपिल मिश्रा का एक वीडियो नेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जी वीडियो में विकी लीक्स के एक पत्र का खुलासा किया गया है उस पत्र का उदाहरण देते हुए कपिल मिश्रा जो बीजेपी के भी नेता है दिल्ली में निवास करते हैं उन्होंने पत्र की कॉपी के प्रमाण के साथ इस वायरल वीडियो में दिखाने की कोशिश की है। उस पत्र के अनुसार नवंबर 1976 के बाद से भारत दूसरा परमाणु परीक्षण इसलिए नहीं कर पाया क्योंकि इंदिरा गांधी का एक करीबी राजीव गांधी का करीबी कांग्रेस का एक वरिष्ठ नेता बार-बार यह खुफिया जानकारी अमेरिका को लीक कर देता था और अमेरिका भारत पर दबाव डालकर परमाणु परीक्षण को टलवा देता था। जिस नेता का नाम अंत में बताया गया विकीलीक्स के पत्र के अनुसार उसका नाम कमलनाथ है? अब यह कमलनाथ क्या यही कांग्रेसी नेता है जो मध्य प्रदेश के चुनाव में मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रखता है? यह एक लाख टके का प्रश्न है और समय बताएगा की जनता इस तरह के व्यक्तियों को किस नजर से देखती है यह तो वोट के नतीजे के बाद ही पता लग पाएगा।