आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, लखनऊ ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज सभागार में प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। सेमिनार की शुरुआत फार्मेसी के उप निदेशक डॉ. आदित्य सिंह, शिक्षा और प्रबंधन के उप निदेशक डॉ. अंकिता अग्रवाल द्वारा उद्घाटन समारोह के साथ होती है। सभी ने राष्ट्रीय गान गाया। प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने सभी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की बधाई दी। कॉलेज के एमडी डॉ. सशक्त सिंह भारतीय भौतिक वैज्ञानिक सर सी.वी. की भूमिका के बारे में और रमन, रमन प्रभाव की उनकी खोज बारे में बताया।

इस दौरान डॉ. हनीश सिंह जयसिंह चेल्लाम्मल, एसोसिएट प्रोफेसर, यूआईटीएम पैनकक आलम कैंपस, मलेशिया द्वारा एक ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। जिन्होंने थेराप्यूटिक ड्रग मॉनिटरिंग की भूमिका के बारे में चर्चा की है, जिसमें कम सुरक्षा मार्जिन वाली दवा की चिकित्सीय निगरानी की जानी है। यदि चिकित्सीय निगरानी नहीं की गई तो इसका रोगी पर हानिकारक प्रभाव पड़ेगा।
कार्यक्रम का समापन प्रख्यात वैज्ञानिक प्रो. जे.सी. बोस पर आधारित नाटक से किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा और प्रबंधन की उप निदेशक डॉ. अंकिता अग्रवाल, फार्मेसी के उप निदेशक डॉ. आदित्य सिंह, शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडे, बीजेएमसी की एचओडी डॉ. रेखा, डिप्लोमा फार्मेसी के एचओडी डॉ. काशिफ शकील और अन्य संकाय, कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे।