आर्यकुल कॉलेज ने गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस मनाया गया

Lucknow

(www.arya-tv.com)सरोजनीनगर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के लखनऊ कैंपस में 28 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहादत दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बोलते हुए कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर को हिंद दी चादर- भारत के रक्षक के रूप में भी जाना जाता है। इसके साथ ही शिक्षकों और छात्रों के साथ गुरु तेग बहादुर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और एक बेहतर समाज की स्थापना का संकल्प लिया। कॉलेज ने धर्म और समाज में उनके योगदान पर निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। छात्रों ने धर्म और मानवीय मूल्यों, आदर्शों और सिद्धांतों की रक्षा के लिए उनके बलिदान को याद किया। वह अपने त्याग के गुणों के लिए कम उम्र से ही बाहर खड़े थे। उन्हें मुगल शासक औरंगजेब के आदेश पर कश्मीरी पंडितों की धार्मिक स्वतंत्रता का समर्थन करने के लिए फांसी दी गई थी।

प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने इस दिवस पर बोलते हुए कहा, मैं गुरु तेग बहादुर जी को उनके शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने धर्म के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। गुरु तेग बहादुर अपने बुद्धिमान शब्दों, विचारों और जाति, नस्ल, बहादुरी, मानवता और गरिमा के बारे में शिक्षा देने के लिए सभी के प्रिय थे। उनके बलिदान को आने वाले समय में हमेशा याद रखा जाएगा।

शिक्षा विभाग एचओडी प्रणव पाण्डेय एवं मैनेजमेंट के एचओडी डॉ. अब्दुल रब खान ने गतिविधियों का पर्यवेक्षण कर इसे सफल बनाया। इसके साथ ही प्रो. एस.सी.तिवारी,डॉ.अनिल त्रिपाठी पत्रकार एवं संगीत के प्रोफेसर, प्रो.दीप्ति सिंह चौहान, प्रो.आकांक्षा सैनी, व्याख्याता विनीता दीक्षित, व्याख्याता स्वाति रानी ने कार्यक्रम का संचालन किया।