अनुच्छेद 370 ख़त्म होते ही यूपी में जश्न का माहौल

अनुच्छेद 370 ख़त्म होते ही यूपी में जश्न का माहौल

# ## UP

राज्यसभा में आज सरकार ने कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पेश कर दिया है। जिसके तहत अनुच्छेद 370 के खंड 1 के सिवा इस अनुच्छेद के सारे खंडों को रद्द करने की सिफारिश की। वहीं विपक्ष सरकार को घेरने के लिए तैयार है। बिल के पेश होने के बाद से ही विपक्षी नेता हंगामा कर रहे हैं, जिसकी वजह से सदन को थोड़ी देर के लिए स्थगित करना पड़ा। इस फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर सहित लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिल गया है। अनुच्छेद 370 ख़त्म होते ही यूपी में जश्न का माहौल

सरकार के इस निर्णय के बाद देश में हर तरफ जश्न का माहौल है। अनुच्छेद 370 हटाने की सराहना करते हुए पश्चिमी यूपी में लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया।

यूपी के सहारनपुर में लोग हाथों में तिरंगा लेकर शहर के घंटाघर चौक पर पहुंचे, जहां ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया। इसी तरह मुजफ्फरनगर जनपद में भी शिव चौक पर आकर लोगों ने एकत्र होकर मिठाई बांटकर खुशी मनाई। इस दौरान लोगों ने अबीर गुलाल उड़ाया और आतिशबाजी भी की।
उधर शामली जिले में सुरक्षा के लिहाज से अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस गश्त बढ़ाकर चेकिंग की जा रही है। वहीं शहर में होने वाली रैली आदि कार्यक्रम आयोजकों ने स्थगित कर दिए हैं।

मेरठ के बच्चा पार्क पर लोग एकत्र हुए और जश्न मनाया। वहीं बागपत के बीजेपी सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा कि कश्मीर पर जो संकल्प लिया था, जो सपना देखा था आज उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा करके दिखाया है।