कांग्रेस ने लोकतंत्र को लहूलुहान किया, अर्णब पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो

## National

मुंबई। रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी पर हुए हमले की संत समाज लगातार निंदा कर रहा है। हिंदू वादी नेता साध्वी प्राची ने भी इस हमले की निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

आपको बता दें कि मुंबई में बुधवार देर रात दो लोगों ने अर्णव पर हमले की कोशिश की जब वह इसमें नाकाम रहे तो कार पर स्याही फेंक दी। घटना के वक्त अर्णव की पत्नी समिया गोस्वामी भी साथ थीं। एमएम जोशी पुलिस स्टेशन में इस मामले में आईपीसी की धारा 341, 504 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

साध्वी ने क्या कहा
साध्वी ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से गुजर रहा है। भारत भी इससे छूटा नहीं है ऐसी संकटकालीन स्थिति में नेहरू खानदान से कोई बदतमीजी न करे भला ऐसा कैसे हो सकता है। साध्वी ने कहा ‘भारत का कुछ नहीं बिगाड़ा विदेशी तलवारों ने, भारत को तो बर्बाद किया है भारत के गद्दारों ने।’ एक अर्णब गोस्वामी संतों की निर्मम हत्या पर आवाज उठाया तो सोनिया के गुंडो ने रात 12 बजे उनके परिवार पर हमला किया। लोकतंत्र को कांग्रेस ने लहूलुहान किया है उस पर कार्रवाई हो। अर्णव गोस्वामी जो देश की आवाज उठाते हैं उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षा प्रदान की जाए।

YouTube player