नीतीश सरकार की बढ़ी मुश्किलें, कोटा में फसे छात्रों ने शुरू किया अनशन

# ## National UP

Arya Tv Desk. नीतीश सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोटा में लॉकडाउन के कारण फसे छात्रों ने अनशन शुरू कर दिया है। छात्रों के अनशन पर बैठने से ​नीतीश सरकार पर दबाव बढ़ने लगा है। देशभर में लॉकडाउन है लोग हर जगह फसे हुए हैं। अब नीतीश सरकार के लिए इन छात्रों को वापस बुलाना चुनौती बन गया है।

मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जाम्स की कोचिंग कर रहे बिहार के करीब 11 हजार छात्र-छात्राएं लॉकडाउन की वजह से राजस्थान के कोटा में फंसे हुए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य सरकारें अपने राज्य के बच्चों को विशेष व्यवस्था करके घर पहुंचा चुकी है। ऐसे में छात्रों का अनशन बिहार सरकार की मुश्किलें बढ़ा रहा है। उपवास के जरिए ये छात्र बिहार सरकार से अपील कर रहे हैं कि उन्हें भी दूसरे राज्यों के बच्चों की तरह कोटा से निकालकर घर पहुंचाया जाए।

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने क्या कहा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपील की है कि जिन राज्यों के विद्यार्थी अभी भी कोटा में फंसे हुए हैं, उन्हें उनकी सरकारें घर पहुंचाने में सहयोग करें। राजस्थान सरकार इसके लिए बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ की सरकार से बात कर रही है। इन राज्यों के हजारों बच्चे अभी भी देश की कोचिंग कैपिटल कोटा में फंसे हुए हैं। झारखंड के 3 हजार, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के 2500-2500 हजार छात्र कोटा में मौजूद हैं। उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही अपने राज्य के बच्चों को वापस ला चुकी है। इसके बाद हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और असम के बच्चे भी पिछले दो दिनों में अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो चुके हैं।