CBI ने सेना के सीनियर ऑडिटर को रिश्वत लेते पकड़ा

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) सेना के रिटायर्ड अधिकारी की बेटी से रिश्वत मांगने वाले रिश्वतखोर सीनियर ऑडिटर को CBI व लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्रयागराज के कैंट स्थित प्रिंसिपल कंट्रोलर आफ डिफेंस अकांउट्स पेंशन कार्यालय में तैनात नीरज कुमार कौशल को टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई। उसे आज रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेगी।

सेना के रिटायर्ड अधिकारी की बेटी की शिकायत के बाद लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच व सीबीआई की टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है। नीरज कौशल के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई है। मामले में पूछताछ जारी है।

दोस्त के खाते में ट्रांसफर कराए थे रुपए

नीरज कौशल ने रिश्वत सीधे अपने हाथ में या अकाउंट में नहीं मंगाया। उसने 30 हजार रुपए की मांग की थी। मृतक अधिकारी की बेटी ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी। सीबीआई नीरज को ट्रैप करने लगी। उसने रिश्वत के पैसे लखनऊ स्थित अपने दोस्त के खाते में मंगाई थी। उसका दोस्त लखनऊ के इंडियन बैंक में कलर्क है।

20 हजार रुपए उसके खाते में ट्रांसफर होते ही इधर सीबीआई नीरज को गिरफ्तार कर ली। सीबीआई उसके क्लर्क दोस्त की तलाश में है।इस घटना के बाद रिश्वत मांगने वाले अधिकारी व कर्मचारी भी सहम गए हैं।

सबूत के लिए दिखाए वाट्सएप चैट

CBI कई घंटों तक पीसीडीए पेंशन कार्यालय में आरोपित नीरज कौशल से पूछताछ करती रही। पहले तो नीरज ने इसे एक सिरे से खारिज कर दिया। अंत में सीबीआई टीम के सदस्यों ने उस वाट्सएप चैट को दिखाया। जिसमें महिला से बातचीत हुई है। चैट में साफ जाहिर रहा है कि इसमें रिश्वत संबंधित बातचीत ही हुई थी। इसके बाद नीरज ने रिश्वत लेने की बात स्वीकार की।

जानिए, कौन है नीरज कौशल

सीबीआई के मुताबिक, नीरज मूलत: अलीगढ़ जनपद का रहने वाला है। साल 2011 में वह इंडियन बैंक मदुरई में असिस्टेंट मैनेजर था। साल 2012 से जनवरी 2016 तक वह लुधियाना में स्टेट बैंक आफ पटियाला में रहा। वह वर्ष 2016 से पीसीडीए पेंशन कार्यालय प्रयागराज में बतौर सीनियर ऑडिटर के पद पर कार्यरत था।