बरेली में आज राष्ट्रीय लोक अदालत:ज्यादा से ज्यादा विवाद और मुकदमों के निपटने की उम्मीद

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश पर आज यानी 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जा रही है। इस संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायधीश सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि शहर और तहसील स्तर पर आम जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार शुरू किया गया, जिसमें सभी पैरा लीगल वालंटियर की नियुक्ति की गई है।

ज्यादा से ज्यादा मामले निपटने की उम्मीद
प्राधिकरण सचिव सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्राधिकरण सचिव द्वारा सभी प्राविधिक स्वयंसेवकों की नियुक्ति अलग-अलग तहसील और शहरी स्तर पर की गई है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्यालय पर पराविधिक स्वयंसेवक शुभम राय, सुधीर उपाध्याय, सपना, पुष्पेंद्र यादव, रजत कुमार, राजेश राय, प्रभा, वंदना, अमित, साधना कुमारी उपस्थित रहे और मुख्यालय पर आए पक्षकारों को लोक अदालत के माध्यम से अपने विवादों का निस्तारण कराने की व्यापक जानकारी स्वयंसेवकों द्वारा दी गई l

राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बैंकों के 12 हजार से ज्यादा नोटिस प्राधिकरण द्वारा जारी किये गए हैं, इसके साथ ही नगर निगम के लगभग 12 हजार, सम्भागीय परिवहन विभाग के 40 हजार व चिकित्सा विभाग के लगभग 50 हजार मुकदमे लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराने हेतु चिन्हित किये गए हैं, जिनके सफल निस्तारण की उम्मीद है।