क्या अब ज़िंदा नहीं हैं पत्रकार ख़ाशोज्जी

International

AryaTv :Lucknow(HemaSingh)

सऊदी अरब के मशहूर पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी दो अक्टूबर को अपनी शादी से जुड़े दस्तावेज़ लेने के लिए तुर्की में अपने देश के वाणिज्यिक दूतावास गए थे, लेकिन वो अब तक वापस नहीं लौटे ।

तुर्की की सरकार का मानना है कि दूतावास में ही जमाल की हत्या कर दी गई. लेकिन सऊदी सरकार इन आरोपों को ख़ारिज करता रहा है।

और कहा है कि जमाल दूतावास में अपना काम करने के बाद बाहर चले गए थे। जमाल ख़ाशोज्जी सऊदी के शाही परिवार के आलोचक भी रहे हैं ।

शायद यही वजह है कि दुनिया भर में उनके ग़ायब होने के बाद से ही, सऊदी अरब की आलोचना शुरू हो गई थी।

सऊदी अरब ने शुरू में कहा था कि वो दूतावास में तो आए थे,लेकिन वहां से अपना काम होने के बाद चले गए थे।