जम्मू-कश्मीर में अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई जारी

# ## National

(www.arya-tv.com) जम्मू-कश्मीर में अतिक्रमण हटाने और अवैध निर्माण ढहाने के अभियान का विरोध बढ़ गया है। कई जगह उग्र प्रदर्शन हुए हैं। जम्मू के मलिक बाजार में पुलिस, JCB और राजस्व अधिकारियों पर लोगों ने पथराव किया। पथराव तब हुआ, जब JCB से कश्मीरी व्यापारी के बड़े शोरूम को गिराने की कोशिश की गई। इसमें तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। पुलिस ने शोरूम के मालिक सहित पांच को गिरफ्तार किया है। जम्मू के मइसम्मा, सुंजवां, बठिंडी और नरवाल बाईपास इलाकों में हजारों लोग सड़कों पर उतरे। वे अपने हाथों में तिरंगा झंडा लिए हुए थे। आतंकी संगठन TRF ने कार्रवाई कर रहे राजस्व अधिकारियों को अंजाम भुगतने की धमकी दी है। PDP नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को अफगानिस्तान बना दिया है

हमारी जमीन, तुम्हारे आदेश नहीं चलेंगे: प्रदर्शनकारी
दक्षिण कश्मीर में किसान तहरीक एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने विरोध रैली निकाली। हाथों में बैनर लिए प्रदर्शनकारी ‘हमारी जमीन, तुम्हारे आदेश नहीं चलेंगे’ के नारे लगाए। इससे पहले शहर में 25 दुकानों को सील किए जाने पर दुकानदारों ने लाल चौक में विरोध प्रदर्शन किया था। दुकानदारों द्वारा लाल चौक पर आत्मदाह की धमकी के बाद प्रशासन ने उन्हें दुकानें खोलने की अनुमति दे दी। कांग्रेस, आप और अन्य दलों ने जम्मू में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी विरोध प्रदर्शन किए। उन्होंने इस अभियान को गरीब विरोधी करार दिया है।

प्रशासन ने कहा- खाली कराई जा रही जमीन गरीबों को देंगे
केंद्रशासित राज्य के मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता ने कहा कि राज्य की अतिक्रमित भूमि को बड़े निहित स्वार्थों से वापस लिया जा रहा है और इसे लोगों को वापस दिया जाएगा। यह आम लोगों के लाभ के लिए है। अभियान में गरीब और सीमांत लोगों को छुआ नहीं जाएगा।

गरीबों को ही निशाना बनाया जा रहा, बड़े लोगों पर रहम
आरोप है कि प्रशासन केवल गरीबों और वंचितों के घर तोड़ रहा है और उन्हीं की जमीन छीन रहा है। गांदरबल के किसान अब्दुल समद ने कहा कि जिन गरीबों की कोई पहुंच नहीं है, उनके घर तोड़े जा रहे हैं। नेता या प्रभावशाली लोगों की सिर्फ बाउंड्रीवाल तोड़ी जा रही है।

जम्मू-कश्मीर के हुर्रियत नेता काजी यासिर पर एक्शन

जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेताओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। अनंतनाग जिले में हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता काजी यासिर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाया गया। अधिकारियों ने कॉम्प्लेक्स का एक हिस्सा ध्वस्त कर दिया है। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत मोहम्मद मकबूल डार की पत्नी से करीब 11,000 वर्ग फुट जमीन वापस ले ली गई। प्रशासन ने दावा किया गया कि इस जमीन पर अतिक्रमण किया गया था।