यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज 2024 के लिए आवेदन शुरू, 167 पदों पर होंगी भर्तियां

Education

(www.arya-tv.com) संघ लोक सेवा आयोग (UPSE) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा या यूपीएससी ईएसई 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर है। इस भर्ती अभियान के तहत 167 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

यूपीएससी ईएसई 2024 आवेदन फॉर्म के लिए सुधार विंडो 27 सितंबर को खुलेगी और 3 अक्टूबर को समाप्त होगी। आवेदकों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्लेटफॉर्म पर पहले खुद को पंजीकृत करना आवश्यक है। क्योंकि इसके बाद ही वे आगे के लिए आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान दें कि ओटीआर के लिए अभ्यर्थियों को लाइफ में सिर्फ एक ही बार रजिस्ट्रेशन करना होता है।

कौन कर सकता है आवेदन

इस परीक्षा के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी, कॉलेज या इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है।

आयु सीमा

अभ्यर्थियों की 21 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को की जाएगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई

चरण 1 – यूपीएससी ईएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2 – अपना पंजीकरण करें।
चरण 3 – आवेदन पत्र भरें।
चरण 4 – शुल्क का भुगतान करें।
चरण 5 – सबमिट करें।
चरण 6 – आगे उपयोग के लिए पावती फॉर्म को सहेजें और डाउनलोड करें।

आवेदन शुल्क

महिला, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को छोड़कर सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 25 सितंबर की रात 11:59 बजे निष्क्रिय कर दिया जाएगा, लेकिन जिन आवेदकों ने इसके निष्क्रिय होने से पहले अपनी पे-इन-स्लिप तैयार कर ली है, वे समापन तिथि पर बैंकिंग घंटों के दौरान एसबीआई शाखा के काउंटर पर भुगतान कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

परीक्षा की चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा शामिल है। प्रीलिम्स क्लियर करने वालों को मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद इंटरव्यू राउंड होगा। इस परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर चार श्रेणियों के तहत सेवाओं/पदों पर भर्ती की जाएगी। जिन चार श्रेणियों में भर्तियां की जाएंगी उसमें सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग शामिल है।