एपल वॉच सीरीज 7 भारत में लॉन्च:8 अक्टूबर से भारतीय ग्राहक इसे खरीद पाएंगे

# ## Technology

(www.arya-tv.com) एपल ने फाइनली अपनी एपल वॉच सीरीज 7 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज को आईफोन 13 सीरीज के साथ लॉन्च किया था, लेकिन भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग का खुलासा नहीं किया था। हालांकि, अब इस वॉच को भारतीय ग्राहक भी खरीद पाएंगे। हालांकि, ये कंपनी की महंगी और सबसे प्रीमियम वॉच है।

8 अक्टूबर को शुरू होगी सेल
इस वॉच की सेल 8 अक्टूबर को 5pm से शुरू होगी। वहीं, इसे 15 अक्टूबर से ऑफलाइन भी खरीद पाएंगे। कंपनी की लिस्टिंग के मुताबिक, इस मॉडल की शुरुआती कीमत 41,900 रुपए है।

मॉडल कीमत
GPS + 41mm GPS 41,900 रुपए
GPS + 45mm GPS 44,900 रुपए
GPS + सेलुलर 41 mm, एल्युमिनियम केस 50,900 रुपए
GPS+ सेलुलर 45 mm, एल्युमिनियम केस 53,900 रुपए
GPS + सेलुलर 41 mm, स्टेनलेस स्टील केस 69,900 रुपए
GPS + सेलुलर 45 mm, स्टेनलेस स्टील केस 73,900 रुपए

एपल वॉच SE को 29,900 रुपए की शुरुआती कीमत पर और एपल वॉच सीरीज 3 को 20,900 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

एपल वॉच सीरीज 7 के स्पेसिफिकेशन्स
वॉच 7 सीरीज में आउटडोर साइकिलिंग के लिए बेहतर सपोर्ट मिलेगा। जब आप साइकिलिंग करना बंद कर देंगे तो वॉच वर्कआउट सेशन को ऑटोमैटिक काउंट करना बंद कर देगी। फॉल सपोर्ट फीचर बाइक या किसी ट्रिप के दौरान दुर्घटना होने पर इमरजेंसी सर्विस से कॉन्टैक्ट करेगा। फिटनेस प्लस ऐप के जरिए अपने वर्कआउट को दोस्तों से शेयर कर पाएंगे। वॉच को एल्युमिनियम वैरिएशन के 5 कलर ऑप्शन ब्लैक, गोल्ड, ब्लू, रेड और डार्क ग्रीन में खरीद पाएंगे।