कोरोना के बीच कैसे होगा फिल्मों में रोमांटिक सीन शूट, अपारशक्ति खुराना ने बताया

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) कोरोना के बीच अब वापस फिल्म और टीवी शोज की शूटिंग शुरू होने वाली है। लेकिन सबके मन में यही सवाल है कि इस वायरस के डर के बीच कैसे शूटिंग होगी। वहीं अगर रोमांटिक सीन होगा तो वो कैसा शूट होगा। इस बीच अपारशक्ति ने अपनी अपकमिंग फिल्म के एक सीन की फोटो शेयर कर बताया कि कैसे शूट होगा।

बता दें कि अपारशक्ति की नई फिल्म हेलमेट रिलीज होने वाली है। फिल्म में उनके साथ प्रनुतन बहल लीड रोल में हैं। फिल्म का एक सीन का फोटो शेयर कर अपारशक्ति ने बताया कि आने वाले समय में रोमांटिक सीन्स कैसे दिख सकते हैं। अपारशक्ति ने जो फोटो शेयर की है उसमें वह और प्रनुतन रोमांस कर रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में आप देखेंगे कि दोनों रोमांस के दौरान फेस शील्ड पहने हुए दिख रहे हैं।

इस फोटो को शेयर करते हुए अपारशक्ति ने लिखा, अच्छा हुआ कि फिल्म का ये सीन कोरोना के आने से पहले शूट कर लिया गया। अगर ये आज के टाइम में शूट होता तो हमें प्रोटेक्शन की जरूरत पड़ जाती। प्रोटेक्शन का मतलब मास्क है।