50 हजार लोगों को टीका लगा चुकी एएनएम रानी कुंवर ने कमिश्नरी में फहराया तिरंगा

UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) कोरोना काल में जनजीवन की सरक्षा व संरक्षा में चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। संकट के ऐसे समय में डाक्टरों ने खुद की परवाह किए बगैर कोरोना को औकात बताई तो आधारभूत इकाई मानी जाने वाली एएनएम पहले मोर्चे पर नजर आई।

कुछ ऐसा ही कर दिखाया पांडेयपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम रानी कुंवर ने। उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में आने के समय दिलाई गई सेवा परमो धर्मः की शपथ को याद रखा और टीकाकरण का रिकार्ड बनाया। गणतंत्र दिवस के मौके पर उनकी इस भावना का प्रशासन ने सम्मान किया। कमिश्नरी में रानी कुंवर ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

कक्षा आठ तक के विद्यालयों में ध्वजारोहण के लिए शिक्षकों व बच्चों के अभिभावकों को बुलाने का सुझाव दिया गया है।जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में सुबह 8.30 बजे ध्वजारोहण किया गया। वहीं पुलिस लाइन में सुबह 9.30 बजे तथा समस्त शैक्षणिक संस्थानों में सुबह दस बजे ध्वजारोहण हुआ।

इससे पहले सुबह छह बजे सिगरा स्थित स्टेडियम में पांच किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। कोरोना महामारी को देखते हुए डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों, अपर नगर मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को स्वतंत्रता सेनानियों को उनके आवास पर जाकर सम्मानित करने का निर्देश दिया है।