महिंद्रा शोरूम पर सेल्समैन ने मजाक उड़ाया, तो 10 लाख ले आया किसान

# ## Business

(www.arya-tv.com) महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने किसान केम्पेगौड़ा का स्वागत किया है। उन्होंने महिंद्रा ऑटोमोटिव की तरफ से किए गए एक ट्वीट में लिखा, ‘महिंद्रा परिवार में स्वागत है’। बीते दिनों केम्पेगौड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया कि जब वो गाड़ी खरीदने तुमकुर के महिंद्रा शोरूम पहुंचा, तो एक सेल्समैन ने उन्हें अपमानित किया। इस मामले पर खूब हंगामा हुआ, जिसके बाद खुद आनंद महिंद्रा को रिएक्ट करना पड़ा।

 मामला अब हल हो गया है

महिंद्रा ऑटोमोटिव ने ट्विटर पर एक आधिकारिक बयान जारी कर किसान केम्पेगौड़ा से असुविधा के लिए माफी मांगी। कंपनी ने कहा, “हमें केम्पेगौड़ा और उनके दोस्तों को 21 जनवरी को हमारे डीलरशिप के दौरे के दौरान हुई असुविधा के लिए खेद है। जैसा कि वादा किया गया था, हमने उचित उपाय किए हैं और मामला अब हल हो गया है।”

कंपनी ने ट्वीट में कहा, “हम केम्पेगौड़ा को हमारे साथ रहने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। हम महिंद्रा फैमिली में उनका स्वागत करते हैं।” इसी ट्वीट को महिंद्रा के CEO आनंद महिंद्रा ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि मैं भी मिस्टर केम्पेगौड़ा का स्वागत करता हूं।

 यह है पूरा मामला
बीते दिनों केम्पेगौड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें जब किसान केम्पेगौड़ा महिंद्रा बोलेरो खरीदने गया था। तब वहां सेल्समैन ने उनके कपड़े देखकर कहा कि इनके पास गाड़ी खरीदने के लिए 10 लाख तो क्या 10 रुपए भी नहीं होंगे। सेल्समैन ने कहा कि यदि वह आधे घंटे में 10 लाख रुपए लेकर आ जाए तो वह अभी के अभी उसे गाड़ी की डिलीवरी दे देगा।

किसान को यह बात दिल पर लग आई और वह आधे घंटे में ही 10 लाख रुपए लेकर आ गया। हालांकि पैसे मिलने के बाद सेल्समैन ने गाड़ी कि डिलीवरी देने के लिए चार दिनों का समय लगने की बात कही। बस यहीं से सारा विवाद खड़ा हुआ। इस पर वीडियो वायरल कर के लोगों ने आनंद महिंद्रा को टैग किया और न्याय की मांग की।