नेचुरल गैस और फ्यूल की कीमतें बढ़ेंगी, साइबर हमलों में तेजी आएगी;रूस पर प्रतिबंध

# ## International

(www.arya-tv.com)अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रूस को चेतावनी दे चुके हैं कि अगर उसने यूक्रेन पर हमला किया तो कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। अगर अमेरिका यह कदम उठाता है तो इसका असर रूस की सीमाओं से बाहर दूसरे देशों पर भी पड़ सकता है। कोरोना की वजह से पहले ही आर्थिक परेशानियों से जूझ रही दुनिया के लिए यह बड़ा झटका होगा। इन हालात में महंगाई बढ़ने के साथ साथ दुनिया भर के शेयर मार्केट गोता खा सकते हैं।

पुतिन भी कड़े कदम उठे सकते हैं

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी प्रतिबंधों के जवाब में पुतिन भी कड़े कदम उठे सकते हैं। यूरोप को 33% नेचुरल गैस की सप्लाई रूस से होती है, वो इसमें कटौती कर सकता है। इसके अलावा यूरोप और अमेरिका पर साइबर हमले भी बढ़ सकते हैं।

अमेरिका विरोधी धारणा को मजबूती मिलेगी

अमेरिका इस बात को जानता है कि रूसी सरकार के खिलाफ की गई कार्रवाई को रूस के आम लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई के रूप में भी देखा जा सकता है। इससे अमेरिका के खिलाफ गुस्सा और भड़क सकता है, साथ ही अमेरिका विरोधी धारणा को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा पुतिन के उस बयान को भी समर्थन मिलेगा, जिसमें उन्होंने कहा था कि पश्चिम देश उनके देश को परेशान कर रहे हैं।

यूक्रेन की रक्षा के लिए अमेरिकी सैनिकों को नहीं भेजेंगे

राष्ट्रपति जो बाइडेन पहले ही कह चुके हैं कि वे यूक्रेन की रक्षा के लिए अमेरिकी सैनिकों को नहीं भेजेंगे। इसके बजाय, अमेरिकी अधिकारी आर्थिक प्रतिबंधों का एक ऐसा खाका तैयार कर रहे हैं जिससे रूस को बड़ा झटका दिया जा सके। हालांकि, इसमें इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि दूसरे देशों पर इसका ज्यादा असर न पड़े।

रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन प्रशासन रूस के ऑयल और गैस इंपोर्ट बिजनेस को टारगेट करने की योजना नहीं बना रहा है; अगर ऐसा कोई कदम उठाया गया तो पहले ही महंगाई का सामना कर रहे अमेरिका में तेल की कीमतें और बढ़ सकती हैं। इसके अलावा यूरोपीय सहयोगियों के साथ भी विवाद पैदा हो सकता है।

पुतिन पर व्यक्तिगत तौर पर भी प्रतिबंध लगाने की धमकी
रूसी हमले के खतरे को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो व्लादिमिर पुतिन को व्यक्तिगत तौर पर भी इसकी कीमत चुकानी होगी। व्हाइट हाउस ने पुतिन पर व्यक्तिगत तौर पर भी प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी।

बाइडेन के बयान पर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने साफ कहा- यूक्रेन पर हमले का हमारा कोई इरादा नहीं है। हम किसी भी तरह की जंग का आगाज नहीं करना चाहते। हालांकि, लावरोव ने ये भी साफ कर दिया कि रूसियों को अपने मुल्क की हिफाजत का उतना ही हक है, जितना किसी और देश को