सीएमएस गोमती नगर विशाल खंड शाखा ऑडिटोरियम में आयोजित ‘संगठन पर्व 2025’ कार्यक्रम के दौरान लखनऊ चुनाव अधिकारी और राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने पार्टी नेतृत्व द्वारा निर्धारित चुनाव प्रक्रिया के क्रम में आनंद द्विवेदी को लखनऊ महानगर अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया।
महानगर अध्यक्ष घोषित होने के उपरांत आनंद द्विवेदी ने लखनऊ के लोकप्रिय सांसद और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, नीरज सिंह सहित सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि संगठन ने महानगर अध्यक्ष पद के दायित्व के लिए मुझपर दुबारा जो विश्वास व्यक्त किया है उसको पूरा करने के लिए नयी ऊर्जा और लगन के साथ पार्टी की नीतियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा और पार्टी अभियानों में लखनऊ महानगर को पूर्व की तरह प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान पर पहुंचने का प्रयास करूंगा।
नवीन जैन ने कहा कि यह हम लोगों के लिए हर्ष और गर्व का विषय है कि हम लोग भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। भारतीय जनता पार्टी के एकमात्र पार्टी है जो निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के तहत संगठन पदों का निर्वाचन करती है। इस प्रक्रिया के तहत आज पूरे प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ जिला अध्यक्षों की घोषणा की जा रही है।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि महानगर अध्यक्ष घोषणा के लिए आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बृजलाल, संजय सेठ, एमएलसी डॉ. महेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, विधायक डॉ. नीरज बोरा, ओपी श्रीवास्तव, अंजनी श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता, अमित टंडन और सह चुनाव अधिकारी रमेश तूफानी, राकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
घोषणा के साथ ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई महानगर अध्यक्ष को माला और अंगवस्त्र पहनकर बधाई देने वालों में होड़ मच गई। परिसर में ढोल नगाड़े और आतिशबाजी के साथ कार्यकर्ता खुशी में झूमते नजर आए। कार्यकर्ता ने बड़ी माला और फूलों के साथ अध्यक्ष का स्वागत अभिनंदन किया।
महानगर अध्यक्ष निर्वाचित घोषित होने के बाद आनंद द्विवेदी सीधे हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे जहां हनुमान प्रतिमा पर बड़ी माला अर्पित करके प्रसाद चढ़ाया और शीश नवाया। सभी देवी देवताओं का पूजन अर्चन करके आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के सरकारी आवास गए जहां उपमुख्यमंत्री ने गुजिया से मुंह मीठा करा कर दोबारा महानगर अध्यक्ष निर्वाचित होने की बधाई और शुभकामनाएं दी। उसके बाद महानगर अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय जाकर प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और पार्टी कार्यालय में उपस्थित वरिष्ठ पदाधिकारीयों से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान महामंत्री राम अवतार कनौजिया, उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, विवेक सिंह तोमर, टिंकू सोनकर, जया शुक्ला, सौरभ वाल्मीकि, राकेश सिंह, अभिषेक खरे, मानवेंद्र सिंह, हेमंत दयाल,विजय भुर्जी, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग सहित मंडल अध्यक्ष और पार्षद गण और वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी भाजपा नेता अमित टंडन द्वारा त्रिलोकनाथ मार्ग आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में सम्मिलित हुए जहां बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने महानगर अध्यक्ष निर्वाचित होने की बधाई और शुभकामनाएं दी।
इसके बाद राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा के यूनिवर्सिटी रोड आवास पहुंचे और भेंट की जहां विधायक डॉ. नीरज बोरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वहां से आनंद द्विवेदी अपने आलमबाग स्थित कार्यालय गए जहां बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्र वासियों और कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा से नव निर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया।