- स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को भव्य एवं उत्सव के रूप में मनाया जाये-मण्डलायुक्त
डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आयुक्त सभागार में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस की समस्त कार्यक्रमों के तैयारियां की रूपरेखा पूर्व से ही कराया जाना सुनिश्चित कर लिया जाए।
बैठक में मंडलायुक्त ने आगामी स्वतंत्रता दिवस(15 अगस्त 2023) को होने वाले समारोह को परम्परागत, भव्य एवं गरिमामय मनाने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से सम्बन्धित नोडल अधिकारी सभी तैयारियां पूर्व से ही कराया जाना सुनिश्चित करे। मण्डलायुक्त द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग का सहयोग व सहभागिता सुनिश्चित किया जाये। आजादी की 76वीं वर्षगांठ को भव्य रूप से मनाने को लेकर उन्होंने कहा कि आजादी की वर्षगांठ को उत्सव के रूप में मनाया जाये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर हॉर्टिकल्चर कार्य तिरंगा के डिजाइन स्वरूप में किया जाये।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने नगर-निगम के अधिकारीयो को निर्देश देते हुए कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए, साथ ही साथ ड्रेन की सफाई अच्छे तरीके कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि भवनों, बेंच, डिवाइडर की रंगाई पुताई का कार्य अच्छे से करें। नगर पंचायत,ग्राम पंचायत आदि स्थानों से आए हुए लोगों को तिरंगा-झंडा की उपलब्धता नगर निगम द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। नगर निगम के समस्त सफाई कर्मी ड्रेस-कोड में रहने चाहिए।
इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय यादव, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, एलडीए सचिव पवन गंगवार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. शुभी सिंह , अपर जिलाधिकारी(पूर्वी) अमित कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।