क्रेन में भीषण युद्ध के बीच पीएम मोदी ने भारतीय छात्रों की वतन वापसी कराई : स्वतंत्र देव 

Kanpur Zone Lucknow
  • चाय बैठक में सिंधी समाज के वरिष्ठ जनों को किया सम्बोधित 
 जलशक्ति मंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शनिवार को कानपुर पहुंचे। सुबह सबसे पहले उन्होंने परमट मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए। उसके बाद सिंधी धर्मशाला में सिंधी समाज के वरिष्ठ जनों को संबोधित करते हुए जलशक्ति मंत्री ने कहा कि यह सिंधी समाज भाजपा का परिवार है। इसलिए इस निकाय चुनाव में इस परिवार की जिम्मेदारी ज्यादा है। आपने देखा कि यूक्रेन में जिस प्रकार से संकट खड़ा हुआ देश के हजारों युवा छात्र वहां पर फंस गए यह मोदी जी की आपके द्वारा दी गयी ताकत है कि उन्होंने किस तरह से उन बच्चों को अपने वतन वापसी कराई।
आज उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुंडों अपराधियों पर ऐसी लगाम लगाई है कि आम जनमानस से लेकर व्यापारी तक एवं हमारी बेटियां सुरक्षित हैं। और कभी भी किसी वक्त शहर में निर्भीक होकर घूम सकती हैं। हम राष्ट्र की मुख्यधारा से चलने वाले हैं और आप सभी मोदी योगी की ताकत है।
सिंधी समाज के साथ चाय बैठक पर कार्यक्रम के संयोजक आनंद राजपाल,विधायक सुरेंद्र मैथानी, पार्षद प्रत्याशी राघवेंद्र मिश्र,हरीश मतरेजा,चंद्र कुमार गंगवानी (लालू),इंदरजीत आहूजा,चंद्रपाल खिलवानी,रवि बदलानी,हीरालाल खत्री,रामदास मखीजा,प्रहलादराय पमनानी ,सरदार जसवंत सिंह,डॉक्टर आरती लालचंदानी,घनश्याम छाबड़ा,आदि लोग उपस्थित थे।