11 ग्रामीण व 8 शहरी अस्पतालों में रेबीज इंजेक्शन लगाने की सुविधा उपलब्ध

Lucknow

लखनऊ। राजधानी में जिस तरह से स्ट्रीट डॉग का दायरा बढ़ रहा है इससे सड़कों पर आने जाने वालों के लिए जान का खतरा बन गये हैं। अभी हाल ही में नगर निगम द्वारा स्ट्रीट डॉग को बधिया करने के लिए अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में स्ट्रीट डॉग को पकड़कर उन्हें बधिया करने के बाद उसी स्थान पर छोड़ दिया गया। फिर भी इनकी जनसंख्या लगातार बढ़ती ही गयी आज नतीजा यह हो गया कि राहगीरों के लिए मुसीबत बन गये है जिससे स्ट्रीट डॉग सड़कों दौड़ा-दौड़ा कर काटने का प्रयास करते है जिसमें अधिकांश लोग अपनी गाड़ी की ओवर स्पीड करके अपने को बचाने प्रयास करते है ऐसी स्थिति वाहन चालक दुर्घटना शिकार हो जाते हैं। इस पर नगर वासियों  पर बहुत सारे सवाल भी उठाये कि स्ट्रीट डॉग को बधिया किया गया फिर भी  सड़कों पर स्ट्रीट डॉग की जनसंख्या कम नही हो रही है। वहीं स्ट्रीट डॉग की संख्या कम करने के लिए नगर निगम ने करोड़ों रूपये भी खर्च किए और स्थिति जस की तस बनी हुई है।

ऐसे स्थिति में रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए यह सुविधा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कहां पर दी जा रही है जानें  कुत्ता काटने के उपरांत रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के बारे में शहरी व ग्रामीण संयुक्त चिकित्सालयों में लोेगों को रेबीज के इंजेक्शन लगाने की सुविधा प्रदान की जा रही है। शनिवार को जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि जिले में रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए टीबी अस्पताल ठाकु रगंज ,महानगर के भाऊराव देवरस,हजरतगंज के डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहित 8 नगरीय 11ग्रामीण संयुक्त चिकित्सालयों में रेबीज के इंजेक्शन लगाये जाते है और इसके अलावा केजीएमयू,एसजीपीजीआई,डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में यह सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बलरामपुर अस्पताल सहित 7 जिला अस्पतालों में यह सुविधा उपलब्ध है। जिसमें महिला अस्पताल को छोड़कर बाकी इन सभी सरकारी अस्पतालों में रेबीज के इंजेक्शन लगाने की सुविधा लगातार प्रदान की जाती है।