गोरखपुर में छाया रहा आमिकोन, शादी समारोह में जा सकेंगे इतने लोग

# ## Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) गोरखपुर जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार से अधिक हो चुकी है। शासन के निर्देश के अनुसार अब जिले में बुधवार से कुछ और प्रतिबंध लागू हो जाएंगे। रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 10 से सुबह छह बजे तक रहेगा। स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क एवं जिम बंद रहेंगे। शादी समारोहों में अधिकतम 100 लोग उपस्थित रह सकेंगे। जिला प्रशासन की ओर से जल्द ही विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।

कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे

शासन की ओर से कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अंतर्गत पहले से रात 11 से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावी था हालांकि दो दिन पहले इसे रात 10 से सुबह छह बजे तक प्रभावी कर दिया गया था। शासनादेश में इस बात का उल्लेख था कि कोरोना संक्रमण के मामले एक हजार से अधिक होने पर कुछ और कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। जिले में यह संख्या पार होने के बाद बुधवार से ये प्रतिबंध लागू हो जाएंगे।

लागू होंगे ये प्रतिबंध

बंद स्थानों पर शादी समारोहों में एक बार में अधिकतम 100 लोग हो सकेंगे। उन्हें अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा और दो गज की दूरी का पालन करना होगा। प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी।

खुले स्थान पर शादी समारोह है तो मैदान की क्षमता के 50 प्रतिशत तक आमंत्रित अतिथियों को मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी एवं अन्य कोविड प्रोटोकाल के साथ अनुमति दी जाएगी।

चिड़ियाघर, पुरातत्व विभाग के स्मारक एवं क्लबों में भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करना होगा। मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा।

स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क एवं जिम बंद रहेंगे।

रेस्टोरेंट, होटल के रेस्टोरेंट एवं खाने-पीने के स्थल, सिनेमा हाल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे। यहां कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर स्क्रीनिंग की व्यवस्था करनी होगी।

धार्मिक संस्थाओं एवं धार्मिक स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा और मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराया जाएगा।

आइटी से जुड़ी निजी कंपनियां वर्क फ्राम होम की व्यवस्था लागू करेंगी।

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार से अधिक हो चुकी है। शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार कुछ और प्रतिबंध लगाए जाएंगे। इसको लेकर जिलाधिकारी विजय​ किरन आनंद ने कहा जल्द ही दिशा निर्देश जारी किये जायेंगे