आईटी की छात्रओं को आंबेडकर विवि का कर्मचारी कर रहा परेशान,आगरा थाने में दर्ज कराई गयी शिकायत

Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी (आइईटी) की छात्राओं को अराजक तत्वों द्वारा परेशान किया जा रहा है। इसकी शिकायत निदेशक ने चीफ प्रोक्टर व न्यू आगरा थाने में दर्ज कराई है।

संस्थान के निदेशक प्रो. वीके सारस्वत द्वारा भेजे गए शिकायती पत्र में लिखा गया है कि प्रथम वर्ष की छात्राएं कई बार शिकायत कर चुकी हैं कि बाहरी तत्व उन्हें रास्ते में रोककर बातचीत का प्रयास करते हैं। मोटर साइकिल उनके आसपास घुमाते हैं।

संस्थान द्वारा इसकी जांच की गई तो संस्थान के सिविल ब्रांच के थर्ड ईयर के दो और सेकेंड ईयर के एक छात्र का नाम सामने आया। इन तीनों छात्रों को संस्थान द्वारा अनिश्चितकाल के लिए पहले से ही निलंबित किया जा चुका है।

इसके अलावा फार्मेसी विभाग के एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का नाम भी सामने आया है, जो रात में छात्राओं को फोन करता है। एक बाहरी व्यक्ति का नाम भी जांच में सामने आया, जो आठ-दस लड़कों के साथ संस्थान में घूमता रहता है।

यह लोग पिछले एक महीने से छात्राओं को बहलाने-फुसलाने का काम कर रहे हैं। कैंटीन के आसपास भी छात्राओं के साथ अभद्रता करते हैं। उन्हें कई बार समझाने का प्रयास किया गया है, लेकिन उन्होंने शिक्षकों के साथ भी अभद्रता की।

छात्रावास की सुविधा न होने का दिया हवाला

निदेशक ने अपने पत्र में छात्राओं के लिए छात्रावास न होने समस्या का भी जिक्र किया है। निदेशक का कहना है कि ज्यादातर छात्राएं खंदारी क्षेत्र में ही किराए पर रहती हैं।

शुक्रवार से होगी सख्ती

चीफ प्रोक्टर प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत गंभीर है, इसलिए तुरंत एक्शन लिया जाएगा। शुक्रवार से खंदारी परिसर में सख्ती बरती जाएगी। बाहरी तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। छात्रों के आइकार्ड देखे जाएंगे। पिछले एक महीने से इस तरह की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। अब बाहरी तत्वों व जांच में आरोपी पाए जाने वाले छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।