भगवान राम के अपमान के आरोप में अक्षय कुमार हुए ट्रोल

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन में बिजी हैंं। इस फिल्म के दो-दो ट्रेलर रिलीज हो चुके हैंं। जो फैंस को खूब पसंद भी आ रहे हैं लेकिन हाल ही में इस ट्रेलर में अक्षय कुमार द्वारा बोले गए एक डायलॉग पर जबरदस्त बवाल हो रहा हैं।

इस डायलॉग पर भगवान राम के अपमान का आरोप लगाया जा रहा है। इसके साथ ही अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल भी किया जा रहा है। इस ट्रेलर की विवादित क्लिप भी खूब वायरल हो रही है और अक्षय कुमार पर राम भगवान का अपमान करने का आरोप लग रहा है।

दरअसल, फिल्म गुड न्यूज में एक डायलॉग है जिसमें अक्षय कुमार एक शख्स से बात कर रहे हैं। ये शख्स अपने बेटे का नाम बता रहा है जो भगवान के नाम पर रखा गया हैं। नाम सुनकर अक्षय कुमार एक जोक मार देते हैं। बस इसी जोक को भगवान का अपमान माना जा रहा है और अक्षय कुमार को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इसके साथ ही ट्रेलर से काट कर इस डायलॉग की एक छोटी सी क्लिप भी खूब शेयर की जा रही है।

https://twitter.com/Being_RajArya_/status/1208314831142576128

एक यूजर ने अक्षय कुमार के विवादित डायलॉग का वीडियो शेयर करते हुए उन्हें विदेशी घोषित कर दिया और लिखा- ‘एक विदेशी जो हमारे देश में आकर पैसा और इज्जत कमाता है वहीं हमारे भगवान को अपशब्द बोलता है। हम आपको कभी माफ नहीं करेंगे’. इस शख्स ने अक्षय कुमार का फेक कुमार बताया है। वहीं एक अन्य ने लिखा – ‘प्रिय अक्षय कुमार आप एक कनेडियन हो हमें इससे कोई परेशानी नहीं है लेकिन आपकी हिम्मत कैसे हुई हमारे भगवान को इनसल्ट करने की। हम भारतीय ये कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे’। अक्षय को ऐसे ही कई लोगों ने जमकर ट्रोल किया है। वहीं अब देखने वाली बात ये होगी कि इस कॉन्ट्रोवर्सी पर अक्षय कुमार क्या कहना हैं।

बात करें फिल्म की तो ये फिल्म इसी साल 27 दिसंबर को रिलीज हो रही हैै। इस फिल्म में अक्षय के साथ-साथ अभिनेत्री करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म एकदम हटके टॉपिक लेकर आई है। इस फिल्म में रोमैंस से लेकर कॉमेडी और ड्रामा भी जमकर दर्शको का मनोरंजन करेगा।