‘हुक्मरानों की बदजुबानी पर भी…’, अखिलेश यादव ने सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर किसे घेर लिया?

# ## UP

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी के मामले पर सियासत तेज होती जा रही है. भारतीय जनता पार्टी इसे लेकर समाजवादी पार्टी पर हमलावर है. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को इस मामले में लीगल नोटिस भेजा गया है, जिसमें उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी की मांग की गई है. इस पूरे विवाद पर अब अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने नोटिस को लेकर सवाल उठाए हैं.

अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बीजेपी पर पलटवार किया और शायरी के जरिए सत्ताधारी पार्टी को घेरने की कोशिश की. उन्होंने आरोप लगाया कि जब सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा बदजुबानी की जाती है तो उन पर कार्रवाई नहीं होती. अखिलेश ने लिखा कि ‘हुक्मरानों की बदजुबानी पर भी आजादी और किसी की सच कहने पर गिरफ्तारी.’