‘डिब्बा तक अपने ईंधन के जुगाड़ में लगा है’, यूपी में तबादले वाले घमासान पर अखिलेश यादव का तंज

# ## UP

उत्तर प्रदेश में तबादलों को लेकर मचे सियासी और प्रशासनिक बवाल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के आरोपों ओ देखते हुए स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग में बड़े पैमाने पर हुए तबादलों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. वहीं अब यूपी में मच रहे इस घमासान पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसा है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“जिसको ट्रांसफ़र में नहीं मिला हिस्सा वही राज खोल के सुना रहा है किस्सा. सच तो ये है कि कई मंत्रियों ने ट्रांसफर की फाइल की ‘फ़ीस’ नहीं मिलने पर फाइल लौटा दी है. सुना तो ये था कि इंजन ईंधन की माँग करता है पर यहाँ तो डिब्बा तक अपने ईंधन के जुगाड़ में लगा है.”

सीएम योगी ने भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच का दिया आदेश

बता दें कि सीएम योगी ने कड़ा रुख अपनाते हुए यूपी में स्टाम्प और रजिस्ट्री विभाग के सभी निबंधकों और उप निबंधकों के ट्रांसफर पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही सीएम योगी ने इन ट्रांसफर पर रोक के साथ-साथ ट्रांसफर में हुए कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने को भी निर्देश जारी किया है.

स्टांप पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल ने दी प्रतिक्रिया

यूपी के स्टांप विभाग में 114 कर्मियों के ट्रांसफर वाले मामले को लेकर यूपी के स्टांप पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल ने भी प्रतिक्रिया दी है. इस मामले को लेकर उन्होंने कहा कि सीएम हमेशा से भ्रष्टाचार के खिलाफ रहे हैं लेकिन नीचे के अधिकारियों ने बिना सहमति के तबादले कर दिए. इसके साथ ही बीजेपी नेता ने कहा कि स्टांप में आयुक्त के माध्यम से तबादले हुए जिनमें कुछ गड़बड़ियां पाईं गईं जिसके बाद इसे रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि इस तबादला लिस्ट में उनका नाम भी था जिन अधिकारियों के खिलाफ शिकायत मिली थी और उनकी जांच चल रही है.